Edited By Radhika,Updated: 03 Oct, 2023 05:29 PM
Honda cars India फेस्टिव सीज़न में अपने ग्राहकों के लिए नया एडिशन लेकर आई है। कंपनी ने Honda city elegant edition और Amaze Elite को लॉन्च किया है।
ऑटो डेस्क: Honda cars India फेस्टिव सीज़न में अपने ग्राहकों के लिए नया एडिशन लेकर आई है। कंपनी ने Honda city elegant edition और Amaze Elite को लॉन्च किया है। Honda city elegant edition 12, 57,400 से लेकर 13,82, 400 रुपए की कीमत पर अवेलेबल होगा। वहीं Elite एडिशन 9.03 लाख से 9.85 लाख रुपए में अवेलेबल होगा। ग्राहक इसे ऑनलाइन पोर्टल या देश भर में अधिकृत डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।
हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें एलईडी के साथ ट्रंक स्पॉइलर, फ्रंट फेंडर गार्निश, टायर इनफ्लेटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है। इसके केबिन में वॉयरलैस फोन चार्जिंग, स्पेशल सीट कवर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।