हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार McLaren 765 LT Spider

Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Dec, 2022 04:27 PM

hyderabad businessman naseer khan buys mclaren 765 lt spider car

McLaren 765 LT Spider सबसे महंगी सुपरकार है। ये कार अब भारत में भी उपलब्ध है। ये कार बहुत ही कम लोगों के पास है। इस कार को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन नसीर खान ने खरीद लिया है। इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है। नसीर ने कार के साथ तस्वीर और वीडियोज सोशल...

ऑटो डेस्क. McLaren 765 LT Spider सबसे महंगी सुपरकार है। ये कार अब भारत में भी उपलब्ध है। ये कार बहुत ही कम लोगों के पास है। इस कार को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन नसीर खान ने खरीद लिया है। इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है। नसीर ने कार के साथ तस्वीर और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर भी किए हैं, जो खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं।

PunjabKesari


पावरट्रेन

McLaren 765 LT Spider में 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्जड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 765 Ps की पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 330 Kmph की टॉप स्पीड में भागती है। इसकी छत सिर्फ 11 सेकेंड में फोल्ड हो जाती है। McLaren 765 LT Spider भारत की सबसे महंगी ही नहीं बल्कि सबसे तेज चलने वाली कार भी है।

बता दें McLaren 765 LT Spider के मालिक नसीर खान एक बिजनेसमैन हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। इनके सोशल मीडिया पर 3.5 लाख फॉलोवर्स हैं। नसीर के कार क्लेकशन में 20 लग्जरी गाड़ियां हैं। नसीर का पूरा नाम Mohammed Naseerduddin है, जो King's Group Of Companies के मालिक सहनवाज खान के बेटे हैं। नसीर के पास मैकलेरेन को मिलकर 60 करोड़ रुपए की गाड़ियां हो गई हैं।
PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!