हुंडई के सीओओ तरूण गर्ग को विश्वास- नई एक्सटर को मिलेगी जबरदस्त NCAP रेटिंग

Edited By Radhika,Updated: 11 Jul, 2023 03:47 PM

hyundai coo tarun garg   new exeter will get excellent ncap rating

Hyundai motors India ने बीते दिनों नई एक्सटर की कीमतों का ऐलान किया है। कंपनी को अपनी इस नई छोटी एसयूवी से उम्मीद है कि इससे voluntary crash testing में 4- या 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त होगी।

ऑटो डेस्क: Hyundai motors India ने बीते दिनों नई एक्सटर की कीमतों का ऐलान किया है। कंपनी को अपनी इस नई छोटी एसयूवी से उम्मीद है कि इससे voluntary crash testing में 4- या 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त होगी। एक्सटर एंट्री-एसयूवी सेगमेंट में एकमात्र उत्पाद है जो मानक के रूप में छह एयरबैग और एक इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण प्रणाली के साथ आती है।

PunjabKesari

कंपनी का विचार एक्सटर को 1 अक्टूबर से भारत में लॉन्च होने वाली भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम क्रैश व्यवस्था के तहत भी टेस्ट कराने का प्लान है। हुंडई इंडिया का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि एक्सटर को 'अच्छी NCAP रेटिंग' प्राप्त होगी।

कंपनी के सीईओ तरुण गर्ग ने एक मीडिया कंपनी से बातचीत में बताया कि "एक्सटर के साथ सुरक्षा एक प्रमुख फोकस क्षेत्र रहा है, और मानक के रूप में छह एयरबैग और बेस ट्रिम से ईएससी की पेशकश के साथ-साथ हमने जो भी संरचनात्मक परिवर्तन किए हैं, उनके साथ हमारे पास एक अच्छी एनसीएपी रेटिंग होगी। "

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!