Jeep ने किया कंपास और Meridian का कीमतों में इज़ाफा, जानें क्या होंगी नई कीमतें
Edited By Radhika,Updated: 05 Aug, 2023 12:02 PM
जीप इंडिया ने भारतीय बाज़ार में मौजूद लोकप्रिय मॉडल कंपास और मेरिडियन की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है। कंपास अब 43000 रुपए महंगा हो गया है।
ऑटो डेस्क: जीप इंडिया ने भारतीय बाज़ार में मौजूद लोकप्रिय मॉडल कंपास और मेरिडियन की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है। कंपास अब 43000 रुपए महंगा हो गया है, इसका थ्री-रो एडिशन 3.14 लाख रुपये में महंगा कर दिया है। कंपास की शुरूआती कीमत 21.73 लाख रुपये होगी। दूसरी और मेरिडियन के अब बेस कीमत 33.40 लाख रुपये है।
जानकारी के लिए बता दें कि कंपास ने ने Bs 6 phase II Era में अपना 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद कर दिया है, और अब इसे केवल 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल मोटर के साथ पेश अलेवेबल है जो 170 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। 3-रो मेरिडियन में भी समान पावरट्रेन के ही दिया है।
<>