Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Aug, 2023 10:53 AM
भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव ने नई कार Land Rover Defender लग्जरी कार खरीदी है। इस कार कीमत 2.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक्टर की कार के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं, जो फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं।
ऑटो डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव ने नई कार Land Rover Defender लग्जरी कार खरीदी है। इस कार कीमत 2.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक्टर की कार के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं, जो फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं।
पावरट्रेन
Land Rover Defender में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 300PS की पावर और 400NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 3.0 लीटर इंजन दिया गया है, जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 400PS की पावर और 550NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 3.0 डीजल इंजन भी मिलता है, जो 300PS की पावर और 650NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये रफ्तार के महज 5 से 7 सेकेंड में ही पकड़ लेती है।
फीचर्स
Land Rover Defender में 10-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, कॉर्नरिंग ब्रेकिंग कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।