kia ने फिर से बढ़ाए कॉरेंस और सेलटॉस के दाम, अक्टूबर से लागू होंगी नई कीमतें
Edited By Radhika,Updated: 23 Sep, 2023 10:53 AM
कोरियाई कार निर्माता किआ अक्टूबर में सेलटॉस और कॉरेंस की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। कार निर्माता के अनुसार इन कीमतों में 2% की ग्रोथ होगी।
ऑटो डेस्क: कोरियाई कार निर्माता किआ अक्टूबर में सेलटॉस और कॉरेंस की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। कार निर्माता के अनुसार इन कीमतों में 2% की ग्रोथ होगी। इससे पहले भी किआ ने सेलटॉस और कॉरेंस की कीमतों में इज़ाफा किया था।
कुछ दिनों पहले कंपनी ने अपडेटेड सेलटॉस को लॉन्च किया था। इसे 10.89 लाख रुपए की कीमत पर उतारा गया है। फिलहाल कंपनी ने इस बात की पुष्टि अभी नही की है कि कौन से वेरिएंट में कितनी वृध्दि होगी। उम्मीद है कि इसके बेस वेरिएंट में 20000 और टॉप वेरिएंट में 40000 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। कॉरेंस को निर्माता ने फरवरी में रिक्रिऐशनल व्हीकल के तौर पर पेश किया था। इसकी कीमत 10.45 लाख से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 18.90 लाख तक जाती है।