Edited By Radhika,Updated: 16 Nov, 2022 01:00 PM
Toyota ने हाल ही में Glanza सीएनजी को लॉन्च किया था। कंपनी द्वारा इसे 2 वेरिएंट्स एस और जी में उपलब्ध करवाया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 8.43 लाख रुपए और 9.46 लाख रुपए है। ग्राहक अक्सर सीएनजी गाड़ियों में मिलने वाले बूट स्पेस को लेकर दुविधा में रहते...
ऑटो डेस्क: Toyota ने हाल ही में Glanza सीएनजी को लॉन्च किया था। कंपनी द्वारा इसे 2 वेरिएंट्स एस और जी में उपलब्ध करवाया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 8.43 लाख रुपए और 9.46 लाख रुपए है। ग्राहक अक्सर सीएनजी गाड़ियों में मिलने वाले बूट स्पेस को लेकर दुविधा में रहते हैं कि उन्हें सामान रखने के लिए कितना स्पेस मिलेगा। यहां हम आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए टोयोटा ग्लैज़ा सीएनजी के बूट स्पेस के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
ग्लैज़ा सीएनजी के बूट में आप केवल एक या दो सॉफ्ट बैग रख सकते हैं, क्योंकि इसका ज्यादातर हिस्सा कार में दिए गए स्पेयर व्हील ने कवर किया हुआ है। इसके अलावा इसमें बलेनो के समान 1.2 लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है,जो जो 77.5 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं यह मॉडल 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देता है।