komaki ने SE इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अपडेटेड रेंज को किया पेश,जानें क्या कुछ मिलेगा खास

Edited By Radhika,Updated: 21 Jun, 2023 05:59 PM

komaki introduces updated range of se electric scooters

Komaki ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को अपडेटेस के साथ पेश किया है। इन अपडेट्स के अनुसार पहले से ज्यादा फीचर्स और माइलेज मिलेगी।

ऑटो डेस्क: Komaki ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को अपडेटेस के साथ पेश किया है। इन अपडेट्स के अनुसार पहले से ज्यादा फीचर्स और माइलेज मिलेगी। यह स्कूटर 3 मॉडल्स- ईको, स्पोर्ट और SE Sport performance upgrades में उपलब्ध करवाया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 96,986 रुपए  SE Sport 1, 29,938 रुपए और SE Sport performance upgrades को 1, 38,427 रुपए  बताई गई है। 

KOMAKI SE With Dual Disc Brake, Range from 75-180km*

रेंज की बात करें तो इको से 75-90, स्पोर्ट 110-140 किलोमीटर, SE Sport performance upgrades से 150 से 180 किलोमीटर की रफ्तार हासिल की जा सकती है। इस स्कूटर में डुअल डिस्क ब्रेक, एलईडी डीआरएल डिज़ाइन दिया है। इसके अलावा पार्किंग असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, टीएफटी स्क्रीन के साथ ऑन बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, रेडी-टू-राइड जैसे फीचर्स दिए हैं। इस बाइक में 3 गियर मोड्स- ईको,स्पोर्ट और टर्बो मिलेंगे। साथ ही 20 लीटर का बेहतरीन बूट स्पेस दिया जाएगा।  इतना ही नही यह एडवांस फीचर्स से भी लैस होगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!