Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Feb, 2023 04:06 PM
गोंडल ( गुजरात) के महाराजा हिमांशु सिंह जी साहब ने हाल ही में नई Mercedes Benz G-63 AMG कार खरीदी है। इस कार की कीमत 2.45 करोड़ रुपये है। राजकुमार और उनकी फैमिली की कार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कार के साथ पोज दे रहे...
ऑटो डेस्क. गोंडल ( गुजरात) के महाराजा हिमांशु सिंह जी साहब ने हाल ही में नई Mercedes Benz G-63 AMG कार खरीदी है। इस कार की कीमत 2.45 करोड़ रुपये है। राजकुमार और उनकी फैमिली की कार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कार के साथ पोज दे रहे हैं।
Mercedes Benz G-63 AMG खासियत
Mercedes Benz G-63 AMG में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 585 PS की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 9-स्पीड टिपट्रोनिक ऑटोमेटेड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मुकाबला
Mercedes Benz G-63 AMG भारतीय बाजार में Lamborghini Urus, Range Rover Sport, Maserati Levante Trofeo और Aston Martin DBX को टक्कर देती है।