Brezza के बाद मारुति ने वैगन आर से हटाया ये फीचर

Edited By Radhika,Updated: 22 Jul, 2023 12:53 PM

maruti removed this feature from wagon r after brezza

Maruti Suzuki ने हाल ही में ब्रेज़ा के कुछ फीचर्स को हटा दिया है। इसके बाद अब कंपनी ने वैगन आर की लिस्ट में बदलाव किए हैं। बदलावों में रियर डिफॉगर फीचर को सभी वेरिएंट से हटा दिया है।

ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki ने हाल ही में ब्रेज़ा के कुछ फीचर्स को हटा दिया है। इसके बाद अब कंपनी ने वैगन आर की लिस्ट में बदलाव किए हैं। बदलावों में रियर डिफॉगर फीचर को सभी वेरिएंट से हटा दिया है। इसके अलावा फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नही किए गए हैं।

Maruti Wagon R Price 2023 (July Offers!), Images, Colours & Reviews

डिफॉगर एक उपयोगी सुविधा है, विशेष रूप से बरसात और सर्दियों के मौसम के दौरान जब खिड़कियों पर संक्षेपण के कारण फॉगिंग होने का खतरा होता है। डिफॉगर विंडस्क्रीन को साफ करने के लिए कॉइल का उपयोग करता है जो गर्म हो जाता है।

इसके अलावा मारुति ने कार में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। वैगनआर दो पेट्रोल इंजनों के साथ उपलब्ध है: एक 998 सीसी, 3-सिलेंडर इकाई जो 66 बीएचपी और 82 एनएम उत्पन्न करती है और एक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इकाई जो 89 बीएचपी और 113 एनएम उत्पन्न करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं। कार में फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प भी मिलता है।

 

 

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!