Edited By Parminder Kaur,Updated: 19 Jan, 2023 04:07 PM
मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को सितंबर 2022 में भारतीय बाजार में उतारा था। इस गाड़ी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब कंपनी ने इस कार को दक्षिण अमेरिका (लैटिन अमेरिका) में एक्सपोर्ट करना शुरू किया है। ग्रैंड विटारा का निर्यात चेन्नई के कामराजर...
ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को सितंबर 2022 में भारतीय बाजार में उतारा था। इस गाड़ी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब कंपनी ने इस कार को दक्षिण अमेरिका (लैटिन अमेरिका) में एक्सपोर्ट करना शुरू किया है। ग्रैंड विटारा का निर्यात चेन्नई के कामराजर पोर्ट से किया जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य ग्रैंड विटारा को लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व, आसियान और पड़ोसी क्षेत्रों के 60 से अधिक देशों में निर्यात करना है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी टेकूची ने कहा- 'भारत से निर्यात बढ़ाने के भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। निर्यात के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार सफलता के प्रमुख स्तंभों में से एक रहा है। ग्रैंड विटारा को जोड़कर अब हम 17 वाहनों की रेंज का निर्यात कर रहे हैं।'
बता दें मारुति सुजुकी न केवल देश में कारों को बेचने में, बल्कि भारत से निर्यात के मामले में भी सबसे आगे हैं। कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2022 में भारत से 2.6 लाख वाहनों निर्यात किए, जो कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात था। कंपनी वाहनों के निर्यात में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहती है। इसलिए कंपनी नए मॉडलों को भारत में लॉन्च करने के साथ ही बाहर के देशों में भी भेज रही है।