Edited By Radhika,Updated: 05 Jan, 2023 01:04 PM
![maruti suzuki launches new nexa black edition range](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_1image_13_03_535127939maruti2-ll.jpg)
मारुति सुजुकी ने देश में ब्रांड की 40 वीं एनिर्वसरी के मौके पर नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज को लॉन्च किया है। नेक्सा रेंज में मौजूद मॉडल्स - इग्निस, बलेनो, एक्लएल6, सियाज़ और ग्रैंड विटारा को नई पर्ल मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर कलर शेड में पेश किया है।
ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी ने देश में ब्रांड की 40 वीं एनिर्वसरी के मौके पर नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज को लॉन्च किया है। नेक्सा रेंज में मौजूद मॉडल्स - इग्निस, बलेनो, एक्लएल6, सियाज़ और ग्रैंड विटारा को नई पर्ल मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर कलर शेड में पेश किया है।
कीमत-
नेक्सा ब्लैक एडिशन की कीमतें स्टैंडर्ड वर्जन के समान ही हैं। इग्निस ब्लैक एडिशन जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर उपलब्ध है, जिनकी कीमत 6.47 लाख रुपए से 7.72 लाख रुपए के बीच है। ब्लैक एडिशन सियाज के सभी वेरिएंट्स पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपए से 11.99 लाख रुपए के बीच है। इसी तरह, बलेनो के सभी वेरिएंट्स में ब्लैक एडिशन की पेशकश की गई है और इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये के बीच की है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_04_076700425maruti-.jpg)
XL6 पर, नेक्सा ब्लैक एडिशन टॉप-स्पेक अल्फा और अल्फा + ट्रिम्स पर उपलब्ध करवाया गया है,जिसकी कीमत 12.29 लाख रुपए से 14.39 लाख रुपए के बीच हैं। ग्रैंड विटारा नेक्सा ब्लैक एडिशन Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 13.89 लाख रुपए से 19.49 लाख रुपए के बीच है।
एक्सेसरीज पैकेज-
नए कलर ऑप्शन के अलावा मारुति की सभी कारों में एक एक्सेसरी पैक दिया गया है,जबकि बलेनो में 2 पैकेज दिए गए हैं। इन पैकेजों में सीट कवर, मैट, एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर, ट्रिम गार्निश, चार्जर और कुशन सेट जैसे आइटम शामिल हैं।