Edited By Radhika,Updated: 28 Jun, 2024 06:29 PM
मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने भारत में 30 लाख गाड़ियों की सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने हाल ही में चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को लॉन्च किया है। सबसे पहले इसे 2005 में लाया गया था। इससे पहले स्विफ्ट ने 2021 में 25 लाख गाड़ियों की सेल का आंकड़ा पार...
ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने भारत में 30 लाख गाड़ियों की सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने हाल ही में चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को लॉन्च किया है। सबसे पहले इसे 2005 में लाया गया था। इससे पहले स्विफ्ट ने 2021 में 25 लाख गाड़ियों की सेल का आंकड़ा पार किया था। यह हैचबैक भारत में मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक रही है।
मारुति स्विफ्ट को पावर देने के लिए नया 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 82hp और 112Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को वैकल्पिक एएमटी के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। स्विफ्ट को इस साल के अंत में एक नया सीएनजी पावरट्रेन मिलने की भी उम्मीद है।
कीमत की बात करें तो स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइज़ के बीच उतारा गया है। मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, टाटा टियागो और यहां तक कि सिट्रोएन सी3 से है।