National Energy Conservation Award 2023 से सम्मानित हुई एमजी मोटर इंडिया

Edited By Radhika,Updated: 20 Dec, 2023 06:04 PM

mg motor india honored with national energy conservation award 2023

एमजी मोटर इंडिया के गुजरात स्थित हलोल संयंत्र को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में energy efficiency में excellence को मान्यता देते हुए  National Energy Conservation Award (NECA) 2023 से सम्मानित किया गया है।

ऑटो डेस्क: एमजी मोटर इंडिया के गुजरात स्थित हलोल संयंत्र को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में energy efficiency में excellence को मान्यता देते हुए  National Energy Conservation Award (NECA) 2023
 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा  एमजी मोटर इंडिया के सीईओ-एमेरिटस, राजीव चाबा और उप प्रबंध निदेशक, बीजू बालेंद्रन को दिया गया।

Meghalaya wins prize in national energy efficiency index: minister, ET  EnergyWorld

Ministry of Power and Bureau of Energy Electricity (BEEI) द्वारा संचालित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में एक prestigious recognition है। यह पुरस्कार एमजी मोटर इंडिया की green manufacturing practices के प्रति वचनबद्ध है। कंपनी का लक्ष्य 15 वर्षों में CO2 उत्सर्जन को लगभग 2 लाख मीट्रिक टन कम करना है, जो 13 लाख से अधिक पेड़ लगाने के के बराबर है। एमजी मोटर इंडिया ने पहले ही CO2 उत्सर्जन में उल्लेखनीय 36% की कमी हासिल कर ली है, जो 2022 में 0.59 मीट्रिक टन से घटकर नवंबर 2023 तक 0.34 मीट्रिक टन हो गई है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!