Edited By Radhika,Updated: 24 Jun, 2023 01:41 PM
Maruti Suzuki 3-डोर Jimny ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मॉडल में कई सारे एडिशन अपग्रेस दिए गए हैं। इस लिस्ट में अब नई जिम्नी rhino का नाम भी जुड़ गया है।
ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki 3-डोर Jimny ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मॉडल में कई सारे एडिशन अपग्रेडस दिए गए हैं। इस लिस्ट में अब नई जिम्नी rhino का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में इसे मलेशिया में कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। यहां केवल 30 यूनिट्स ही उपलब्ध करवाए जाएंगे।
कॉस्मेटिक बदलावों में विंटेज ग्रिल, decal थीम के साथ बोनट और डोर दिए हैं। साथ ही फ्रंट बंपर पर एल्यूमीनियम कलैडिंग दी गई है। इसके केबिन में डीलक्स फलोर मैट, ऑल ब्लैक कलर थीम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो, ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी दी जाएगी।
मलेशिया में पेश किए जाने वाले मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 101 बीएचपी की पावर और 130 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। स्टैंडर्ड तौर पर इसमें ऑल ग्रिप-प्रो 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। कीमत की बात करें तो मलेशिया की करेंसी के हिसाब से इसे 174,900 Malaysian Ringgit में पेश किय़ा गया है, जो भारतीय करंसी के हिसाब से लगभग 30.6 लाख रुपए है।