2030 तक ग्लोबली 27 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी Nissan
Edited By Radhika,Updated: 28 Aug, 2023 01:36 PM
Nissan 2030 तक 27 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी। इन गाड़ियों को ग्लोबली पेश किया जाएगा, जिनमें 19 प्योर ईवी होंगी।
ऑटो डेस्क: Nissan 2030 तक 27 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी। इन गाड़ियों को ग्लोबली पेश किया जाएगा, जिनमें 19 प्योर ईवी होंगी। इसके अलावा बीते दिनो कंपनी ने लास वेगास में न्यू जेनरेशन निसान लीफ ईवी को भी अनवील किया है।
इन नई इलेक्ट्रिक कार्स को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई है, उनके अनुसार इन इलेक्ट्रिक कारों में क्रॉसओवर कूप, एक परफार्मेंस सेडान और CMF-EVआर्किटेक्चर पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भी शामिल होगी। इन नए इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा निसान सॉलिड-बैटरी टेक्नॉलाजी पर भी काम कर रही है। इसकी मदद से वाहन आसानी से काफी लंबी दूरी तय करने में सक्षम होंगे।