Edited By Radhika,Updated: 10 Oct, 2022 01:45 PM
भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पिछले काफी समय से जबरदस्त डिमांड दर्ज की जा रही है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रति महीने सेल के मामले में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। वही अगर बात आंकड़ों की करें तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की...
ऑटो डेस्क: भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पिछले काफी समय से जबरदस्त डिमांड दर्ज की जा रही है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रति महीने सेल के मामले में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। वही अगर बात आंकड़ों की करें तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की अगस्त में देश में 50,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल हुई है, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा बढ़कर 51,784 यूनिट्स तक पहुंच गया है।
बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर कंपनीज़-
ओकिनावा ऑटोटेक, ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक, एम्पीयर वाहन, एथर एनर्जी, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो और रिवोल्ट मोटरसाइकिल ने जैसी टू-व्हीलर कंपनीज़ कुल 2,41,298 यूनिट्स सेल किए हैं,जोकि कुल रिटेल सेल का 87 प्रतिशत बनता है। आइए डिटेल में जानते हैं कि वितीय वर्ष 2023 के दौरान कौन सी कंपनी ने कितने यूनिट्स सेल किए हैं-
![Okinawa OKHI 90 - Check Offers, Electric, Price, Photos, Reviews, Specs @91Wheels](https://www.91wheels.com/assets/uploads/swatchs/OKHI_90_GlossyWineRed1648179392.jpg)
Okinawa-
ओकिनावा ऑटोटेक ने 50,000 यूनिट्स की बिक्री की है। अप्रैल से लेकर सितंबर 2022 तक कंपनी ने कुल 52,236 इकाइयों बेची हैं,जबकि कंपनी की औसतन मासिक बिक्री 8,706 यूनिट्स की है। वर्तमान समय में कंपनी के लाइनअप में मौजूद iPraise+ और Praise Pro हाई-स्पीड दो ऐसे मॉडल्स के लिए सबसे ज्यादा डिमांड दर्ज की गई है।
![Ola Electric Scooter To Launch In The Next Couple Of Months - ZigWheels](https://media.zigcdn.com/media/content/2021/Mar/olaelectricscooter-rhs_720x540.jpg)
Ola Electric-
ओला इलेक्ट्रिक ने वितीय वर्ष 2023 की शुरूआत, अप्रैल में 12,703 यूनिट्स और मई में 9,255 यूनिट्स सेल करके की है। जिसके बाद जून से लेकर अगस्त तक सेल के मामले में कंपनी का ग्राफ नीचे की ओर जाने लगा। लेकिन सितंबर में एक बार फिर से बढ़ोतरी हासिल करते हुए 9,649 इकाइयों की बिक्री की है।
![Hero Electric Atria LX - Price, Mileage, Features & Specifications](https://heroelectric.in/wp-content/uploads/2021/02/Atria-key-feature-main-1.png)
Hero Electric-
आंकड़ों के अनुसार हीरो इलेक्ट्रिक का नाम तीसरे स्थान आता है। कंपनी ने जुलाई में 8,954 यूनिट, अगस्त में 10,481 यूनिट्स, और सितंबर में 8,019 यूनिट्स की बिक्री की। वर्तमान समय में हीरो इलेक्ट्रिक के देश में 700 से अधिक बिक्री और सर्विस आउटलेट्स हैं।
![Ather Energy: Quickest and Smartest Electric Scooters in India](https://www.atherenergy.com/images/450x-new/landing-page/mint_mob.webp)
<>
एथर एनर्जी ने पिछले महीने 7,435 इकाइयों की मासिक थोक बिक्री और 6,176 इकाइयों की रिटेल सेल हासिल की है। इस बढती हुई सेल के पीछे का कारण पूरे देश में शोरूम में बेहतर आपूर्ति को बताया जा रहा है।
![TVS iQube Price - Range, Images, Colours | BikeWale](https://imgd.aeplcdn.com/1280x720/n/cw/ec/44860/iqube-left-front-three-quarter-2.jpeg?isig=0)
TVS iQubes-
TVS ने FY2023 की पहली छमाही में, कुल 18,347 यूनिट्स बेचे हैं। जिसके अनुसार कंपनी की मासिक बिक्री 3,057 यूनिट की है। वही इसकी तुलना बजाज चेतक से की जाए तो कंपनी ने प्रति माह 2,043 यूनिट सेल किए हैं।