Edited By Radhika,Updated: 22 Sep, 2022 06:31 PM
![ola electric to move towards nepal and international market](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_9image_18_28_547279645o3-ll.jpg)
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सफलता मिलने के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने अपना रूख इंटरनेशनल मार्केट की ओर कर लिया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी अपनी ऑटोमोबाइल फर्म के माध्यम से नेपाल से शुरू होकर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में...
ऑटो डेस्क: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सफलता मिलने के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने अपना रूख इंटरनेशनल मार्केट की ओर कर लिया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी अपनी ऑटोमोबाइल फर्म के माध्यम से नेपाल से शुरू होकर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में में एंट्री को लेकर प्लान बना रही है। साथ ही उन्होने बताया कि कंपनी ने नेपाल में सीजी मोटर्स के साथ एक MOU साइन किया है। जिसके तहत सीजी मोटर्स ओला एस1 स्कूटर के लिए स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स के रुप में काम करेंगे। इस बात की जानकरी भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी।
उन्होने ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है। भारत में इन स्कूटर्स के लिए बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए हम इसे इंटरनेशनल मार्केट तक ले जा रहे हैं और इसकी शुरूआत नेपाल से की जाएगी। आगे उन्होने अपने बयान में कहा कि वैश्विक ईवी क्रांति अब तक पश्चिम और चीन तक ही सीमित रही है। लेकिन भारत को इस क्रांति में परिवर्तन केंद्र बनना होगा। वे आगे कहते हैं कि हमारे अंतर्राष्ट्रीय विस्तार का मतलब न केवल एक कंपनी के रूप में हम इन समान क्षेत्रों में ग्राहकों की सेवा करने में सक्षम होंगा, बल्कि यह इस तथ्य का भी प्रमाण भी होगा है कि भारत विश्वभर में इस क्रांति का लीडर होगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_55_167319226ola-.jpg)
बता दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भी अनवील किया था, जिसे 2024 तक लॉन्च किया जाएगा।