Edited By Radhika,Updated: 19 Sep, 2022 12:13 PM
ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही देश में अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा देने मुहैया करवाने जा रही है। यानि कि कंपनी अब अपने ग्राहकों के लिए देशभर में शोरूम खोलने का प्लान कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की...
ऑटो डेस्क: ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही देश में अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा देने मुहैया करवाने जा रही है। यानि कि कंपनी अब अपने ग्राहकों के लिए देशभर में शोरूम खोलने का प्लान कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वे 2023 तक देश में 200 शोरुम खोलने का प्लान कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले देश में कंपनी द्वारा 20 एक्सपीरियंस सेंटर खोले गए हैं।
कंपनी का मानना है कि जितने ज्यादा शोरुम खुलेंगे उतने ज्यादा ग्राहक इसका फायदा उठा सकते हैं। इसी के साथ भाविश अग्रवाल ने बताया, “ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी और टेस्ट राइड की सुविधा पसंद आ रही है. एक दिन में हजारों और बढ़ रहे हैं। एक्सपीरियंस सेंटर पर और भी ज्यादा लोगों को हमारे उत्पादों का देख सकेंगे.”
जानकारी के लिए बता दे कि ओला बहुत जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जिसकी पहले एक झलक शेयर की गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। और इसक प्रोडक्शन का काम बेंगलुरु के पास FutureFactory में किया जाएगा।
<>