Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Apr, 2023 12:08 PM
Isuzu Motors India ने राजेश मित्तल को अपना नया प्रेजिडेंट नियुक्त किया है। राजेश मित्तल वतरू नाकानो की जगह लेंगे। राजेश मित्तल आईएमआई के भारतीय मूल के पहले प्रेजिडेंट होंगे। वतरू नाकानो इसुजु वियतनाम के प्रमुख के रूप में अप्रैल 2023 से नया कार्यभार...
ऑटो डेस्क. Isuzu Motors India ने राजेश मित्तल को अपना नया प्रेजिडेंट नियुक्त किया है। राजेश मित्तल वतरू नाकानो की जगह लेंगे। राजेश मित्तल आईएमआई के भारतीय मूल के पहले प्रेजिडेंट होंगे। वतरू नाकानो इसुजु वियतनाम के प्रमुख के रूप में अप्रैल 2023 से नया कार्यभार संभालेंगे।
राजेश मित्तल Isuzu के अध्यक्ष के रूप में टॉम मैनेजमेंट टीम में शामिल हुए हैं। इससे पहले उन्हें इंजीनियरिंग बिजनेस सेंटर इंडिया (IEBCI) और इसुजु मोटर्स में डिप्टी प्रेजिडेंट के रूप में फरवरी 2022 में नियुक्त किया गया था। राजेश मित्तल ने बिजनेस को मजबूत करने के साथ ही एक्सेलेंस और कॉलैबरेशन को बढ़ावा देते हुए प्रमुख प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया। यासुहितो कोंडो को Isuzu Motors India का डिप्टी प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है। वह पहले क्षेत्रीय प्रबंधन कार्यालय के लिए जिम्मेदार थे। कोंडो को 28 वर्षों का अनुभव है।
बता दें Isuzu Motors India इसुजु मोटर्स लिमिटेड जापान की सहायक कंपनी है, जिसकी स्थापना अगस्त 2012 में हुई थी। इसका हेडक्वॉर्टर चेन्नै में है। यह कंपनी भारत में लाइफस्टाइल पिकअप ISUZU D-MAX और V-Cross के साथ ही एडवेंचर पिक-अप, हाई-लैंडर ऑलराउंडर पिक-अप और प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी इसुजु एमयू-एक्स सहित अन्य पॉपुलर प्रोडक्ट बेचती है।