लॉन्च हुआ Revolt RV 400 Stealth Black Edition, जानें कीमत और फीचर्स सहित पूरी डिटेल

Edited By Radhika,Updated: 23 Aug, 2023 01:51 PM

revolt rv 400 stealth black edition launched

रिवोल्ट ने भारत मे आरवी 400 बाइक के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसे 1.45 लाख रुपए की कीमत पर उतारा गया है। इस स्पेशल एडिशन में स्टेल्थ ब्लैक पेंटस्कीम दी है।

ऑटो डेस्क: रिवोल्ट ने भारत मे आरवी 400 बाइक के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसे 1.45 लाख रुपए की कीमत पर उतारा गया है। इस स्पेशल एडिशन में स्टेल्थ ब्लैक पेंटस्कीम दी है। इसके अलावा इसमें में गोल्डन कलर के अपसाइड डाउन फॉर्क्स, स्पोर्टियर लुक के लिए पीले रंग का मोनोशॉक,अलॉय व्हील्स, स्विंग आर्म, हैंडलबार और रियर ग्रिप दी है।

Revolt Rv400:नए एडिशन में लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कितनी है कीमत  और क्या हैं खूबियां - Revolt Rv400 Electric Bike Launched In New Limited  Edition, Know Its Price And Features -

मौजूदा मॉडल की तुलना में इस लिमिटेड एडिशन की बैटरी और मोटर में कोई चेंज नहीं है। इसमें 3kW मिड-ड्राइव मोटर और 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया। फुल चार्ज पर यह 150 km की रेंज देगा।  कंपनी के मुताबिक इस बाइक में राइडिंग के लिए तीन मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। ईको मोड में बाइक से 45Kmph की स्पीड और 150 km की रेंज मिलेगी। नॉर्मल मोड में टॉप स्पीड 65 km होगी और रेंज 100 km की मिलेगी, जबकि स्पोर्ट्स मोड में बाइक की टॉप स्पीड 85 kmph होगी और 80 km की रेंज मिलेगी। इसे आप 3 घंटें में 75% तक और 4.5 घंटे में 100% चार्ज कर सकते हैं।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!