Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Oct, 2024 11:31 AM
![rolls royce ghost facelift revealed](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_11_30_227762575roll-ll.jpg)
Rolls-Royce Ghost Facelift से पर्दा उठा दिया गया है।इसकी भारत में कीमत 6.95 करोड़ रुपए से 7.95 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है। इसके जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।
ऑटो डेस्क. Rolls-Royce Ghost Facelift से पर्दा उठा दिया गया है।इसकी भारत में कीमत 6.95 करोड़ रुपए से 7.95 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है। इसके जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_30_435121263roll1.jpg)
इस गाड़ी में 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V12 है, जो 563hp और 592hp 2 पावर विकल्पों में आता है। 592 hp की पावर ब्लैक बैज वेरिएंट में मिलती है।
बढ़ाई गई कनेक्टिविटी
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_31_060904692roll.jpg)
नई घोस्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल का सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है, जिससे अब इसे कार के रंग में कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें इन-कार कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया गया है। अब पीछे के यात्रियों को दो स्ट्रीमिंग डिवाइस को अपनी संबंधित स्क्रीन से कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रा के दौरान मनोरंजन का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है। इसमें रियर इंफोटेनमेंट सिस्टम को वायरलेस हेडफोन के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे पीछे बैठने वाले यात्री बिना किसी तार के अपनी पसंदीदा म्यूजिक या फिल्म का आनंद ले सकते हैं। सेंटर कंसोल में USB-C पोर्ट छिपे हुए हैं और एम्पलीफायर को अपग्रेड किया है।