Edited By Radhika,Updated: 26 Apr, 2023 03:26 PM
![skoda to launch 6 all electric electric vehicles by 2026](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_4image_15_25_012940256skoda-ll.jpg)
स्कोडा ने ऐलान किया है कि वे 2026 तक छह ऑल-इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी। इसके अलावा ब्रांड की योजना 2025 तक लगभग 22.5 लाख रुपये के साथ किफायती वैश्विक छोटे ईवी बाजार में प्रवेश करने की भी है।
ऑटो डेस्क: स्कोडा ने ऐलान किया है कि वे 2026 तक छह ऑल-इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी। इसके अलावा ब्रांड की योजना 2025 तक लगभग 22.5 लाख रुपये के साथ किफायती वैश्विक छोटे ईवी बाजार में प्रवेश करने की भी है। कंपनी ने बीते दिन चार नए इलेक्ट्रिक वाहनों के क्ले मॉडल को अनवील किया, जिसमें 4.1 मीटर की छोटी एसयूवी से लेकर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक कॉम्बी वैगन और 4.9 मीटर की लंबाई वाली एक एमपीवी शामिल है।
स्कोडा ने म्लादा बोलेस्लाव में अपने हेड ऑफिस में लेट्स एक्सप्लोर प्लान का ऐलान करते हुए कहा कि वह सभी इलेक्ट्रिक मॉडलों की एक पूरी सीरीज़ की पेशकश करेगी - छोटे एसयूवी सेगमेंट में "छोटे" ईवी के साथ, नई एलरोक एसयूवी, जो एक इलेक्ट्रिक रिप्लेसमेंट होगी। कारोक के लिए, एक विशाल "कॉम्बी" एस्टेट, जो संभवतः ऑक्टेविया पर बेस्ड है, और एक सात-सीटर एसयूवी "स्पेस" है।
स्कोडा ऑटो ने बताया कि इन 4 वाहनों के अलावा Enyaq परिवार को 2025 तक अपडेट किया जाएगा। कार निर्माता का दावा है कि एसयूवी की यह रेंज नई मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज को स्पोर्ट करेगी।