mahakumb

स्पिनी ने अब बेंगलुरु में खोला एक्सपीरियंस सेंटर, ग्राहक खरीद और बेच सकेंगे पुरानी गाड़ियां

Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Nov, 2022 11:42 AM

spinny opens experience center in bengaluru

पुरानी कारों की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी financial year 2022 में 20% से बढ़कर financial year 2026 में 45% होने की उम्मीद है। सेकंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाले प्लेटफॉर्म स्पिनी ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर येलहंका के पास...

ऑटो डेस्क. पुरानी कारों की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी financial year 2022 में 20% से बढ़कर financial year 2026 में 45% होने की उम्मीद है। सेकंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाले प्लेटफॉर्म स्पिनी ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर येलहंका के पास 'स्पिनी हब' एक्सपीरियंस सेंटर खोला है। 

PunjabKesari
स्पिनी हब 5 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 1,000 पुरानी कारों की कैपेसिटी है। कई कार कंपनीज भी पुरानी कारों में डील कर रही है और स्पिनी, कार्स24, ओएलएक्स ऑटोज वेबसाइट्स भी इसमें अपना भविष्य देख रही हैं। स्पिनी के फाउंडर और सीईओ नीरज सिंह के अनुसार, दिल्ली के बाद बेंगलुरु स्पिनी का सबसे बड़ा बाजार है। बेंगलुरु बिक्री में लगभग 8 प्रतिशत का योगदान देता है और कंपनी एक महीने में 7000 से अधिक कारों की बिक्री करती है।

PunjabKesari
कंपनी का दावा है कि हर स्पिनी एश्योर्ड कार 200-प्वाइंट इंस्पेक्शन चेकलिस्ट, 5-दिन बिना सवाल-जवाब के मनी-बैक गारंटी और इंजन और ट्रांसमिशन पर 1 साल की बिक्री के बाद की वारंटी के साथ आती है। स्पिनी के देश में 55 से ज्यादा कार सेंटर्स हैं, जो 22 शहरों में हैं। स्पिनी अब तक 2 लाख से ज्यादा पुरानी गाड़ियां सेल कर चुकी है। 

PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!