Edited By Radhika,Updated: 12 Jul, 2023 12:27 PM
Suzuki Motorcycle India ने प्रोडक्शन में माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उन्होने 5 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन कर लिया है।
ऑटो डेस्क: Suzuki Motorcycle India ने प्रोडक्शन में माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उन्होने 5 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन कर लिया है। इस मील पत्थर को हासिल करने में कंपनी को 16 साल का समय लग गया।
निर्माता ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को OBD 2 Complaint के साथ E20 फ्यूल रेडी बनाया है। इस अपडेट के बाद यह स्कूटर अब 20प्रतिशत इथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल से चलेगा। सुज़ुकी एसेसज 125 की कीमत 79,400 से लेकर 89,500 तक जाती है।