Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Nov, 2023 11:26 AM
Tata बहुत जल्द अपनी एसयूवी Curvv लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है। Tata Curvv की टेस्टिंग जारी है। हाल ही में यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट की गई...
ऑटो डेस्क. Tata बहुत जल्द अपनी एसयूवी Curvv लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है। Tata Curvv की टेस्टिंग जारी है। हाल ही में यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट की गई है।
पावरट्रेन
टाटा मोटर्स अपनी कर्व को इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन में उतारने वाली है। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में नेक्सन EV के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी मदद से यह करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके अलावा यह गाड़ी ICE इंजन के साथ भी आएगी। इसमें पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा दूसरा इसमें टाटा नेक्सन की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।