भारत में पिछले 5 सालों में पांच गुना बढ़ा सनरुफ गाड़ियों का ट्रेंड

Edited By Radhika,Updated: 24 Jul, 2023 03:14 PM

the trend of sunroof vehicles has increased five times inin india

इंडियन मार्केट में इन दिनों सनरुफ वाली गाड़ियों का ट्रेंड बढ़ रहा है। सनरुफ गाड़ियों में मिलने वाला एक ऐसा फीचर है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को काफी अट्रैक्ट कर रहा है।

ऑटो डेस्क: इंडियन मार्केट में इन दिनों सनरुफ वाली गाड़ियों का ट्रेंड बढ़ रहा है। सनरुफ गाड़ियों में मिलने वाला एक ऐसा फीचर है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को काफी अट्रैक्ट कर रहा है। इस फीचर के लिए लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां अपने सभी नए मॉडल्स में सनरुफ को शामिल कर रही हैं। ऐसा कहा जाता है कि आज भारत में बिकने वाली 4 में से 1 कार सनरूफ से सुसज्जित है।

Best Sunroof Cars 2023 | Spinny Car Magazine

आंकड़ों के अनुसार, बाजार में 85% एसयूवी में सनरुफ की सुविधा मिल रही है। वहीं पिछले 3 वर्षों में, हैचबैक और एमयूवी में सनरूफ की पहुंच भी दोगुनी होकर लगभग 3.5% हो गई है।

जाटो डायनेमिक्स इंडिया के अध्यक्ष और निदेशक रवि भाटिया के अनुसार, सनरूफ को अक्सर भारतीय मौसम की स्थिति में व्यावहारिक जोड़ के बजाय एक विलासिता के रूप में देखा जाता है।

 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!