mahakumb

साल की शुरुआत में ही टोयोटा ने बढ़ाई अपने मॉडल्स की कीमतें

Edited By Radhika,Updated: 03 Jan, 2024 03:07 PM

toyota increased the prices of its s in the beginning of the year itself

नए साल के आगमन के साथ ही कार कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। बीते साल में कंपनियों द्वारा कीमत में इज़ाफे की बात कही थी। टोयोटा ने शुरुआत में ही अर्बन क्रूजर हैराइडर, इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की कीमत में इज़ाफा कर दिया है।

ऑटो डेस्क: नए साल के आगमन के साथ ही कार कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। बीते साल में कंपनियों द्वारा कीमत में इज़ाफे की बात कही थी। टोयोटा ने शुरुआत में ही अर्बन क्रूजर हैराइडर, इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की कीमत में इज़ाफा कर दिया है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

Hyryder की बात करें तो, ग्रैंड विटारा पर आधारित टोयोटा की मिड साइज़ एसयूवी की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह केवल बेस E NeoDrive वैरिएंट पर लागू होता है। इसी तरह, एस ई-सीएनजी और जी ई-सीएनजी वेरिएंट 15,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।

Toyota Innova Crysta Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

टोयोटा हाइब्रिड के चुनिंदा वेरिएंट, जिनमें एस नियोड्राइव, एस एटी नियोड्राइव, एस हाइब्रिड, वी एडब्ल्यूडी नियोड्राइव, जी हाइब्रिड और वी हाइब्रिड शामिल हैं, अब रुपये का प्रीमियम कमाएंगे। वहीं, G NeoDrive, G AT NeoDrive, V NeoDrive और V AT NeoDrive की कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!