Edited By Radhika,Updated: 20 Nov, 2023 12:54 PM
टीवी एक्टर रोहित रॉय ने नई इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस खरीदी है। इसे हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिमिटेड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपए है।
ऑटो डेस्क: टीवी एक्टर रोहित रॉय ने नई इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस खरीदी है। इस हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिमिटेड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपए है।
रॉय ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ और आखिरकार, मेरे गैराज में नई बाइक जुड़ गई है! मुझे नया साल मुबारक हो!!” इस बाइक में 30.2 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 39.94 बीएचपी और 100 एनएम जेनरेट करता है। इससे 0 से 60 किमी की रफ्तार 2.9 सेकेंड में मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 152 किमी की है।