Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 Jun, 2023 01:43 PM
भारत के लोगों को घूमने का काफी शौक है, जिसके कारण लोगों में एडवेंचर बाइक्स का काफी क्रेज देखने को मिलता है। हीरो एक्सपल्स, होंडा CB200X, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, स्क्रैम, सुजुकी V-Strom SX 250, BMW G 310 GS, KTM Adventure बाइक्स, येजदी एडवेंचर जैसी...
ऑटो डेस्क. भारत के लोगों को घूमने का काफी शौक है, जिसके कारण लोगों में एडवेंचर बाइक्स का काफी क्रेज देखने को मिलता है। हीरो एक्सपल्स, होंडा CB200X, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, स्क्रैम, सुजुकी V-Strom SX 250, BMW G 310 GS, KTM Adventure बाइक्स, येजदी एडवेंचर जैसी बाइक्स एडवेंचर राइडर्स के शौक को पूरा कर रही हैं। अब इस सेगमेंट में टीवीएस मोटर का नाम भी जुड़ने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी पहली एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है।
TVS ने ट्रेडमार्क कराया नाम
TVS ने Apache RTX नाम ट्रेडमार्क कराया है। इसमें X का मतलब एडवेंचर या क्रॉसओवर-टाइप मोटरसाइकिल के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि 200cc या 310cc में से कौन सा वर्जन पहले लॉन्च होगा। भारतीय बाजार में अपाचे बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है। कंपनी ने अपाचे के नाम से ही कई अलग तरह की बाइक मार्केट में पेश की हैं।
पावरट्रेन
TVS Apache RTX में 313cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी 200cc इंजन के साथ भी RTX का मॉडल पेश कर सकती है।