mahakumb

MotoSoul 2024 में अनवील हुई टीवीएस रोनिन, आरटीआर 310-आधारित कस्टम मोटरसाइकिलें

Edited By Radhika,Updated: 10 Dec, 2024 04:42 PM

tvs ronin rtr 310 based custom motorcycles to be unveiled at motosoul 2024

टीवीएस मोटोसोल हाल ही में गोवा के वागाटोर में दो दिनों के लिए आयोजित किया गया। इस साल का मोटोसोल एक स्पेशल आयोजन रहा। इसमें कंपनी ने अपने नए 300 सीसी इंजन को अनवील किया, जिसे आरटी-एक्सडी4 300 नाम दिया गया।

ऑटो डेस्क: टीवीएस मोटोसोल हाल ही में गोवा के वागाटोर में दो दिनों के लिए आयोजित किया गया। इस साल का मोटोसोल एक स्पेशल आयोजन रहा। इसमें कंपनी ने अपने नए 300 सीसी इंजन को अनवील किया, जिसे आरटी-एक्सडी4 300 नाम दिया गया। इसके साथ ही टीवीएस ने रोनिन का अपडेटेड वर्जन भी पेश किया।

PunjabKesari

इस साल मोटोसोल में कैफे रेसर रोनिन मिज़ुनो मोटरसाइकिल ने सबसे आकर्षित किया। इस बाइक को स्मोक्ड गैराज के साथ मिलकर तैयार किया गया था। स्मोक्ड गैराज के मुताबिक, इस बाइक का मकसद "70 के दशक की स्ट्रीट रेसिंग की भावना को पुनः जीवित करना" था। इस बाइक का डिज़ाइन काफी अलग था। बाइक को पीले और काले रंग में रंगा गया है।

PunjabKesari

वहीं टीवीएस ने इवेंट में एक कस्टम-निर्मित कैफे रेसर को भी शोकेस किया जो रोनिन पर बेस्ड था। इस मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड रोनिन की तुलना में छोटा निकास भी शामिल है। इसे साल की शुरुआत में अनवील किया गया था।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!