भारत में लॉन्च हुआ TVS Ronin Special Edition, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Oct, 2023 10:18 AM

tvs ronin special edition launched in india

TVS Ronin Special Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की कीमत 1,72,700 रुपये रखी गई है। यह बाइक मार्केट में Royal Enfield Hunter 350 और Honda CB350 RS को टक्कर देगी।

ऑटो डेस्क. TVS Ronin Special Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की कीमत 1,72,700 रुपये रखी गई है। यह बाइक मार्केट में Royal Enfield Hunter 350 और Honda CB350 RS को टक्कर देगी। चलिए जानते हैं  इस बाइक के बारे में...


लुक और डिजाइन

PunjabKesari
इस बाइक में फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर सफेद और लाल धारियां दी गई हैं। साथ ही R लोगो पैटर्न में कुछ बदलाव किया है। वहीं व्हील रिम्स और हेडलैंप बेजेल को ब्लैक फिनिश किया है। इसमें USB चार्जर, वाइजर और एक अलग डिजाइन वाला EFI कवर सहित प्री-फिटेड एक्सेसरीज भी मिलती हैं। इसके अलावा इसमें T-आकार का LED DRL, LED हेडलैंप, 2 राइडिंग मोड, एडजस्टेबल लीवर और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस स्पेशल एडिशन में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.1bhp की पावर और 19.93Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है। हार्डवेयर स्पेक्स में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक, 300 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 240 मिमी रोटर दिया गया है।


फीचर्स

PunjabKesari
TVS Ronin Special Edition में फुल-एलईडी लाइटिंग, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ एक ऑफ-सेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो एबीएस मोड - रेन और रोड, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी दी गई है। 


लॉन्च के समय टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस हेड, प्रीमियम, विमल सुंबली ने कहा- 'टीवीएस रोनिन को पिछले साल टीवीएस मोटर की पहली प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया गया था। एक साल बाद, हमारी अनस्क्रिप्टेड आधुनिक-रेट्रो मोटरसाइकिलें भारत भर में हजारों लोगों को अपनी कहानियां, अपने तरीके से लिखने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इस नए एडिशन के साथ, हम उस यात्रा को और आगे ले जाने और रोमांचक यात्राएं करने के लिए आश्वस्त हैं।''

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!