Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 Mar, 2023 02:16 PM
जोमैटो फूड डिलीवरी ऐप के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने लग्जरी कार खरीदी है। इस रेड कलर की कार का नाम फरारी रोमा है, जिसकी कीमत 4.3 करोड़ रुपये (ऑन-रोड) है। दीपेंद्र को नई कार के साथ गुरुग्राम, हरियाणा में जोमैटो के मुख्यायलय के पास ड्राइव करते देखा गया है।...
ऑटो डेस्क. जोमैटो फूड डिलीवरी ऐप के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने लग्जरी कार खरीदी है। इस रेड कलर की कार का नाम फरारी रोमा है, जिसकी कीमत 4.3 करोड़ रुपये (ऑन-रोड) है। दीपेंद्र को नई कार के साथ गुरुग्राम, हरियाणा में जोमैटो के मुख्यायलय के पास ड्राइव करते देखा गया है। उनकी नई फरारी रोमा रेड कलर की है। जोमेटो के फूड ऐप का भी यही कलर है। फरारी रोमा को साल 2021 में लॉन्च किया गया था। भारत में इसके कुछ गिने चुने खरीददार ही हैं।
लुक और डिजाइन
फरारी रोमा में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ स्लिम एलईडी हेडलाइट दिए गए हैं। इसमें यूनिक डिजाइन के स्लिम एलईडी टेल लाइट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8.4 इंच का टैबलेट-स्टाइल वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कैपेसिटिव बटन के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
इंजन
फरारी रोमा में 3.9-लीटर का ट्विनटर्बो वी8 इंजन दिया गया है, जो 690 बीएचपी की अधिकतम पावर और 760 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें फरारी रोमा के अलावा जोमैटो के सीईओ दीपेंद्र गोयल के पास लेम्बोर्गिनी उरुस और पोर्श 911 करेरा जैसी सुपर लक्जरी कारें भी हैं।