Edited By ,Updated: 19 Oct, 2015 10:55 AM
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम दो चरणों में भारी भरकम नकदी, शराब और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। रविवार को जारी एक आधिकारिक रपट...
नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम दो चरणों में भारी भरकम नकदी, शराब और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। रविवार को जारी एक आधिकारिक रपट के मुताबिक, अकेले शनिवार को 15.99 लाख रुपए नकदी और 130 लीटर शराब जब्त किए गए। बिहार पुलिस की जब्ती रपट से यह खुलासा हुआ, जिसे भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने एक बयान में जारी किया है। रपट के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में बिहार में अब तक 68.82 लाख नेपाली रुपए, 16.76 लाख रुपए मूल्य के नकली नोट और 60.30 लाख रुपए मूल्य की विदेशी मुद्राएं जब्त की जा चुकी हैं।
रपट के मुताबिक, 17 अक्टूबर तक कुल 17.55 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी जब्त की गई है। ईसीआई की रपट के मुताबिक, ‘‘बिहार में कुल 837.91 किलोग्राम गांजा, 9,132 किलोग्राम महुआ, 336 ग्राम हेरोइन और अफीम और 8.662 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं।’’