बिहारः मोतिहारी में दुर्घटना के बाद बस में लगी आग, 27 लोगों की मौत (Live Video)

Edited By prachi,Updated: 03 May, 2018 06:52 PM

बिहार के मोतिहारी से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। हादसे में बस के पलटने के बाद उसमें आग लग गई जिस कारण 12 लोगों की मौत हो गई। बस मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी। मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की...

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। हादसे में बस के पलटने के बाद उसमें आग लग गई जिस कारण 27 लोगों की मौत हो गई। बस मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी। राज्य सरकार द्वारा मृतकों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है। 
PunjabKesari
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में आज मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक एसी बस के एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से बस में सवार 27 लोगों की मौत की सूचना है। बस पर कुल 32 लोग सवार थे। 
PunjabKesari
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में आज मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक एसी बस के एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से बस में सवार 27 लोगों की मौत की सूचना है। बस पर कुल 32 लोग सवार थे। 
PunjabKesari
ग्रामीणों का कहना है कि बस की गति बहुत तेज थी जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई। ग्रामीणों ने बस से 5 लोगों को बचाया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
PunjabKesari
हादसे की दर्दनाक तस्वीरें देख लोगों के भी होश उड़े हैं। दिल्ली पहुंचने के लिए इस बस में सवार हुए लोगों के लिए यह दिन काल बन कर आया। इस खौफनाक हादसे ने बस में सवार कई यात्रियों की जिंदगियां छीन ली हैं। सबसे दर्दनाक स्थिति यह रही कि बस के पलटने के बाद इसमें भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बस धू-धू कर जलने लगी। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!