Edited By Pardeep,Updated: 24 Sep, 2024 06:17 AM
बिहार के वैशाली संसदीय क्षेत्र से सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल राज की सोमवार देर शाम मुजफ्फरपुर जिले के सरैया इलाके के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद राहुल को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया,...
मुजफ्फरपुरः बिहार के वैशाली संसदीय क्षेत्र से सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल राज की सोमवार देर शाम मुजफ्फरपुर जिले के सरैया इलाके के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद राहुल को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। राहुल के पिता बिहार विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) हैं और उनकी मां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से वैशाली सीट से सांसद हैं।
सरैया के पुलिस उपाधीक्षक कुमार चंदन ने पत्रकारों से कहा, "यह घटना तब हुई जब उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।” उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दे दी गई है।