भारतवर्ष में सोने की तस्करी जोरों पर

Edited By ,Updated: 15 Dec, 2024 05:38 AM

gold smuggling is in full swing in india

भारत सरकार कई वर्षों से देश में अवैध तरीके से सोने व अन्य मूल्यवान वस्तुओं की तस्करी रोकने के प्रयास कर रही है तथा इसने इसके लिए कानून भी बनाए हैं परंतु तस्कर भी इसके नित नए तरीके खोज कर उसके प्रयासों को नाकाम कर रहे हैं जिसके चंद ताजा उदाहरण निम्न...

भारत सरकार कई वर्षों से देश में अवैध तरीके से सोने व अन्य मूल्यवान वस्तुओं की तस्करी रोकने के प्रयास कर रही है तथा इसने इसके लिए कानून भी बनाए हैं परंतु तस्कर भी इसके नित नए तरीके खोज कर उसके प्रयासों को नाकाम कर रहे हैं जिसके चंद ताजा उदाहरण निम्न में दर्ज हैं : 

* 9 अक्तूबर को गुवाहाटी (असम) में भारत-बंगलादेश सीमा पर तैनात ‘बार्डर सिक्योरिटी फोर्स’ (बी.एस.एफ.) के जवानों ने लगभग 45.03 लाख रुपए मूल्य का 583.410 ग्राम सोना जब्त किया। 
* 24 अक्तूबर को मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डïे पर ‘डायरैक्टोरेट आफ रैवेन्यू इंटैलीजैंस’ (डी.आर.आई.) अधिकारियों ने 2 यात्रियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 7.6 करोड़ रुपए मूल्य का 9.4 किलो सोना जब्त किया। 
* 4 नवम्बर को ‘बार्डर सिक्योरिटी फोर्स’ ने मुॢशदाबाद में भारत-बंगलादेश सीमा पर एक तस्कर से चप्पलों में छिपाया हुआ 37.5 लाख रुपए मूल्य का 466.5 ग्राम सोना जब्त किया। 
* 5 नवम्बर को पश्चिम बंगाल में ‘हरिदासपुर’ सीमा चौकी पर तैनात ‘बार्डर सिक्योरिटी फोर्स’ के अधिकारियों ने बंगलादेश से तस्करी करके भारत लाया जा रहा लगभग 87.8 लाख रुपए मूल्य का 1.6 किलो सोना जब्त किया।  

* 20 नवम्बर को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के आंचलपाड़ा गांव में ‘बार्डर सिक्योरिटी फोर्स’ ने एक सिविल इंजीनियर को गिरफ्तार करके 4.36 करोड़ रुपए मूल्य का लगभग 6 किलो सोना जब्त किया।  
* 29 नवम्बर को वाराणसी के ‘लाल बहादुर शास्त्री इंटरनैशनल एयरपोर्ट’ पर कस्टम अधिकारियों ने शारजाह से आए एक यात्री को गिरफ्तार करके उससे 62 लाख रुपए मूल्य का 816 ग्राम सोना बरामद किया जो वह अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था। 

* 30 नवम्बर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डïे पर कस्टम विभाग ने अंडरवियर में रासायनिक पेस्ट के रूप में सोना छिपा कर लाने वाले जेद्दा (सऊदी अरब) से आए एक यात्री को गिरफ्तार करके उसके पास से लगभग 1 करोड़ रुपए मूल्य का 1321 ग्राम सोना बरामद किया। 
* 5 दिसम्बर को कस्टम अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डïे पर 3 विदेशी यात्रियों को संदेह के आधार पर पकड़कर उनसे 439 ग्राम सोना बरामद किया जो उन्होंने अपने निजी अंगों में छिपा रखा था। 
* 6 दिसम्बर को अगरतला (त्रिपुरा) के सोनामुरा में ‘बार्डर सिक्योरिटी फोर्स’ के अधिकारियों ने लगभग 1.74 करोड़ रुपए मूल्य का 2 किलो 177 ग्राम सोना बरामद किया जबकि इसे लाने वाले तस्कर धुंध का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। 

* 8 दिसम्बर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डïे पर कस्टम विभाग की ‘एयर इंटैलीजैंस यूनिट’ ने सोना तस्करी के 2 मामलों में 4 तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से लगभग 1 करोड़ रुपए मूल्य का कुल 1438 ग्राम सोना बरामद किया। 
* 10 दिसम्बर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री को गिरफ्तार करके उससे 1 करोड़ 81 लाख रुपए से अधिक मूल्य का 2 किलो 723 ग्राम सोना बरामद किया जो उसने अपने अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपा रखा था। 
* 10 दिसम्बर को ही भारत-बंगलादेश सीमा क्षेत्र में ‘नदिया’ जिला सीमा चौकी ‘पुतीखाली’ इलाके में ‘बार्डर सिक्योरिटी फोर्स’ के जवानों ने एक स्कूटी सवार तथा उसके 2 साथियों को लगभग 1 करोड़ 28 लाख रुपए मूल्य के सोने के 12 बिस्कुटों और 2 ईंटों के साथ गिरफ्तार किया जिनका कुल वजन 1 किलो 76 ग्राम था। 

* 12 दिसम्बर को जयपुर हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 2 यात्रियों द्वारा तस्करी करके लाया गया 4 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का लगभग 7 किलो सोना बरामद किया। 
* और अब 13 दिसम्बर को डी.आर.आई. (डायरैक्टोरेट ऑफ रैवेन्यू इंटैलीजैंस) के अधिकारियों ने मुम्बई में ‘डीजे लाइट’ में छिपाकर रखा गया 9.6 करोड़ रुपए मूल्य का 12 किलो सोना बरामद करके 2 लोगों को गिरफ्तार किया। 
इतनी बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी की घटनाओं के दृष्टिïगत जहां इसे रोकने के लिए सभी जगह चौकसी बढ़ाने की आवश्यकता है, वहीं इसे पकडऩे वाले स्टाफ को सम्मानित करना चाहिए ताकि दूसरों को भी प्रेरणा मिले और वे अधिक चुस्ती से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।—विजय कुमार 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!