mahakumb

‘मेक इन इंडिया’ की बजाय ‘मेड बाई इंडिया’ हो

Edited By ,Updated: 18 Nov, 2024 05:45 AM

instead of make in india  it should be made by india

आए दिन अखबारों में पढऩे में आता है जिसमें देश में चपरासी की नौकरी के लिए लाखों ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट, बी. टैक व एम.बी.ए. जैसी डिग्री धारकों की दुर्दशा का वर्णन किया जाता है। ऐसी हृदयविदारक खबर पर बहुत  विचारोत्तेजक प्रतिक्रियाएं भी आती हैं।

आए दिन अखबारों में पढऩे में आता है जिसमें देश में चपरासी की नौकरी के लिए लाखों ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट, बी. टैक व एम.बी.ए. जैसी डिग्री धारकों की दुर्दशा का वर्णन किया जाता है। ऐसी हृदयविदारक खबर पर बहुत विचारोत्तेजक प्रतिक्रियाएं भी आती हैं। सवाल है कि जो डिग्री नौकरी न दिला सके, उस डिग्री को बांटकर हम क्या सिद्ध करना चाहते हैं। दूसरी तरफ दुनिया के तमाम ऐसे मशहूर नाम हैं जिन्होंने कभी स्कूली शिक्षा भी ठीक से पूरी नहीं की, पर पूरी दुनिया में यश और धन कमाने में झंडे गाढ़ दिए। जैसे स्टीव जॉब्स, जो एप्पल कम्पनी के मालिक हैं, कभी कालेज पढऩे नहीं गए। फोर्ड मोटर कम्पनी के संस्थापक हिनेरी फोर्ड के पास मैनेजमैंट की कोई डिग्री नहीं थी। जॉन डी रॉकफेलर केवल स्कूल तक पढ़े थे और विश्व के तेल कारोबार के सबसे बड़े उद्यमी बन गए। मार्क टुइन और शेक्सपीयर जैसे लेखक बिना कालेज की शिक्षा के विश्वविख्यात लेखक बने।

पिछले 25 वर्षों में सरकार की उदार नीति के कारण देशभर में तकनीकी शिक्षा व उच्च शिक्षा देने के लाखों संस्थान छोटे-छोटे कस्बों तक में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए, जिनकी स्थापना करने वालों में या तो बिल्डर्स थे या भ्रष्ट राजनेता जिन्होंने शिक्षा को व्यवसाय बनाकर अपने काले धन को इन संस्थानों की स्थापना में निवेश कर दिया। एक से एक भव्य भवन बन गए। बड़े-बड़े विज्ञापन भी प्रसारित किए गए। पर न तो इन संस्थानों के पास योग्य शिक्षक थे, न इनके पुस्तकालयों में ग्रंथ थे और न ही प्रयोगशालाएं साधन सम्पन्न थीं, मगर दावे ऐसे किए गए मानो गांवों में आई.आई.टी. खुल गया हो। नतीजतन, भोले-भाले आम लोगों ने अपने बच्चों के दबाव में आकर उन्हें महंगी फीस देकर इन तथाकथित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाया। लाखों रुपया इन पर खर्च किया। इनकी डिग्रियां हासिल करवाईं। खुद ये बर्बाद हो गए, मगर संस्थानों के मालिकों ने ऐसी नाकारा डिग्रियां देकर करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे कर लिए।

दूसरी तरफ इस देश के नौजवान मैकेनिकों के यहां बिना किसी सर्टीफिकेट की इच्छा के केवल हाथ का काम सीखकर इतने होशियार हो जाते हैं कि लकड़ी का अवैध खोखा सड़क के किनारे रखकर भी आराम से जिंदगी चला लेते हैं। हमारे युवाओं की इस मेधा शक्ति को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने की कोई नीति आज तक क्यों नहीं बनाई गई? आई.टी.आई. जैसी संस्थाएं बनाई भी गईं, तो उनमें से कुछ अपवादों को छोड़कर शेष बेरोजगारों के उत्पादन का कारखाना ही बनीं क्योंकि वहां भी व्यावहारिक ज्ञान की बहुत कमी रही। इस व्यावहारिक ज्ञान को सिखाने और सीखने के लिए जो व्यवस्थाएं चाहिएं, वे इतने कम खर्चे की हैं कि सही नेतृत्व के प्रयास से कुछ ही समय में देश में शिक्षा की क्रांति कर सकती हैं। जबकि अरबों रुपए का आधारभूत ढांचा खड़ा करने के बाद जो शिक्षण संस्थान बनाए गए हैं, वे नौजवानों को न तो हुनर सिखा पाते हैं और न ज्ञान ही दे पाते हैं। बेचारा नौजवान न घर का रहता है, न घाट का।

कभी-कभी बहुत साधारण बातें बहुत काम की होती हैं और गहरा असर छोड़ती हैं। पर हमारे हुक्मरानों और नीति निर्धारकों को ऐसी छोटी बातें आसानी से पचती नहीं। एक किसान याद आता है, जो बांदा जिले से पिछले 20 वर्षों से दिल्ली आकर कृषि मंत्रालय में सिर पटक रहा है पर किसी ने उसे प्रोत्साहित नहीं किया, जबकि उसने कुएं से पानी खींचने का एक ऐसा पंप विकसित किया है, जिसे बिना बिजली के चलाया जा सकता है और उसे कस्बे के लोहारों से बनवाया जा सकता है। ऐसे लाखों उदाहरण पूरे भारत में बिखरे पड़े हैं, जिनकी मेधा का अगर सही उपयोग हो, तो वे न सिर्फ अपने गांव का कल्याण कर सकते हैं, बल्कि पूरे देश के लिए उपयोगी ज्ञान उपलब्ध करा सकते हैं। यह ज्ञान किसी वातानुकूलित विश्वविद्यालय में बैठकर देने की आवश्यकता नहीं होगी। इसे तो गांव के नीम के पेड़ की छांव में भी दिया जा सकता है। इसके लिए हमारी केंद्र और प्रांतीय सरकारों को अपनी सोच में क्रांतिकारी परिवर्तन करना पड़ेगा। 

शिक्षा में सुधार के नाम पर आयोगों के सदस्य बनने वाले और आधुनिक शिक्षा को समझने के लिए बहाना बना-बनाकर विदेश यात्राएं करने वाले हमारे अधिकारी और नीति निर्धारक इस बात का महत्व कभी भी समझने को तैयार नहीं होंगे, यही इस देश का दुर्भाग्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभाओं के दौरान इस बात को पकड़ा था। पर ‘मेक इन इंडिया’ की जगह अगर वह ‘मेड बाई इंडिया’ का नारा देते, तो इस विचार को बल मिलता।  अब ये फैसला तो प्रधानमंत्री और देश के नीति निर्धारकों को करना है कि वह औद्योगिकीरण के नाम पर प्रदूषणयुक्त, झुग्गी-झोंपडिय़ों वाला भारत बनाना चाहते हैं या ‘मेरे देश की माटी सोना उगले, उगले हीरे मोती’ वाला भारत।-विनीत नारायण

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!