mahakumb

Review The Diplomat : दमदार थ्रिलर जो आपको अंत तक सीट से बांधे रखेगी

Updated: 13 Mar, 2025 11:32 AM

review the diplomat powerful thriller will keep you glued to your seat till end

फिल्म की कहानी दूतावासों में नियुक्त राजदूतों के जीवन, उनके पेशे में राजनीतिक दखल और इन परेशानियों का उनकी  निजी ज़िंदगी पर प्रभाव पर केंद्रित है।

रेटिंग : 4
स्टारकास्ट : जॉन अब्राहम , सादिया खातीब, कुमुद मिश्रा , शारिब हाश्मी और रेवती
निर्देशक : शिवम नायर
निर्माता : भूषण कुमार , कृष्ण कुमार , जॉन अब्राहम और विपुल डी. शाह


सत्य की राह मुशिकल जरूर होती है लेकिन लेकिन जब इस राह  पर कोई चल पड़ता है तो यह सत्य ही उसका साहस बन जाता है । ऐसी ही एक कहानी पर आधारित फिल्म ' द डिप्लोमेट' होली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सुडौल शरीर और शानदार कद-काठी वाले  जॉन अब्राहम इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अपनी फिटनेस के प्रति पूरे सचेत हैं और समय के साथ अब तो  उनकी एक्टिंग में भी परिपक्वता नजर आने लगी है। एक शानदार एक्टर में जो खूबियां होनी चाहिएं, वो अब उनमें नज़र आने लगी हैं। 2024  में उन्होंने वेदा मूवी में जबरदस्त एक्टिंग और शानदार  एक्शन का परिचय दिया था और प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाए थे। अब उनकी नई फिल्म ' द डिप्लोमेट' 14 मार्च को  सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसको उन्होंने को-प्रोडूस भी किया है। फिल्म के बारे में कहा जा रहा है की यह सत्य कथा  पर आधारित है, जो असल जीवन में  भारतीय राजदूत जे. पी सिंह पर आधारित है जिनका किरदार फिल्म में जॉन अब्राहम निभा रहे हैं।  


कहानी
फिल्म की कहानी दूतावासों में नियुक्त राजदूतों के जीवन, उनके पेशे में राजनीतिक दखल और इन परेशानियों का उनकी  निजी ज़िंदगी पर प्रभाव पर केंद्रित है। पाकिस्तान एम्बेसी में नियुक्त भारीतय राजदूत जे. पी. सिंह (जॉन अब्राहम ) के जीवन में तब उथल पुथल मच जाती है जब एक शरणार्थी महिला उज़्मा अहमद (सादिया खातीब)उनकी एम्बेसी में आकर दावा  करती है की   वह भारत की नागरिक है और उसे यहाँ अपहरण करके लाया गया और फिर उसकी एक मुस्लिम व्यक्ति से जबरदस्ती शादी कराई गयी। उसने बताया की वह मुस्लिम व्यक्ति उसे बुरी तरह प्रताड़ित करता है और वह अपने देश भारत जाना चाहती है। शुरू में जॉन अब्राहम को लगता है की यह पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी की कोई साजिश होगी लेकिन फिर वह  महिला की मदद को तैयार हो जाता है। लेकिन क्या यह इतना आसान होगा जितना दिखाई देगा । क्या महिला की वास्तविकता कुछ और है । जॉन अब्राहम द्वारा सहायता करने पर दोनों देशों की राजनीतीक ताकतें  उनके जीवन को कैसे प्रभावित करती है, और फैसले लेने में कैसे अड़चने डालती हैं और कैसे वो इन समस्याओं का सामना करते हुए इस महिला को सुरक्षित अपने देश पहुंचते हैं  -इन सब सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने पर मालूम होंगे जो 14  मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।


एक्टिंग
जॉन अब्राहम ने शानदार अभिनय किया है और स्वयं को एक राजनयिक के तौर पर परफेक्ट दिखने के लिए अभिनय की बारीकियों पर काम किया है। एक इंटरव्यू में  जॉन अब्राहम ने कहा भी है, जे पी सिंह की कहानी जानने के बाद मैं उनसे मिला भी और उनके साथ काफी वक्त भी बिताया। जिस बेटी की उन्होंने जान बचाई, उन्होंने हाल ही में ये फिल्म देखी है और उन्होंने जो कहा वह मेरे अभिनय करियर का सबसे बड़ा इनाम है। वहीँ फिल्म की नायिका सादिया खातीब ने अपने किरदार को जिया है और शानदार एक्टिंग का परिचय दिया है । यह उनकी तीसरी फिल्म है इससे पहले वो विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' और अक्षय कुमार के साथ  'रक्षा बंधन' फिल्म में नजर आईं थी। वो दिखने में सुन्दर हैं और उनकी एक्टिंग भी शानदार हैं । फिल्म में उनके कई संवेदनशील सीन्स हैं जिनमें उन्होंने अपना सौ फीसद दिया है ।  फिल्म में रेवती , कुमुद मिश्रा और शारिब हाश्मी जैसे मझे  हुए कलाकारों ने भी शानदार एक्टिंग के साथ फिल्म को पूरी तरह सपोर्ट किया है ।


डिरेक्शन 
टीवी सीरियल सी हॉक से चर्चित हुए निर्देशक शिवम नायर ने 2006 में आहिस्ता आहिस्ता से फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाए। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया जिनमें महारथी, भाग जोहनी और नाम शबाना जैसी कई नामी  फिल्मों का निर्देशन किया । 'द डिप्लोमेट' का निर्देशन काफी सधा हुआ है और स्क्रीनप्ले कहानी के मुताबिक ही  बिलकुल टाइट है, जो अपने मूल विषय से कहीं भी भटकता प्रतीत नहीं होता। फिल्म की कहानी स्क्रीन पर दर्शक को पूरी तरह पकड़ने में कामयाब रही है , जिसका श्रेय निर्देशक शिवम नायर को जाता है। निर्देशक की तुलना शिप के कप्तान से की जाती है और शिवम नायर इस उक्ति पर पूरे उतरे हैं। कलाकारों का चयन बखूबी किया गया है और  उनसे बेहतरीन काम लिया गया है। फिल्म को बेवजह लम्बा नहीं खींचा गया है, एडिटिंग काफी सटीक है। दर्शक कहीं भी बोरियत महसूस नहीं करता और फिल्म का अंत देखने के लिए सीट पर चिपक कर बैठा रहता है ।


गीत संगीत
द डिप्लोमेट का गीत और संगीत काफी मधुर और श्रवणीय है। फिल्म में कुल मिलाकर तीन गाने हैं -जिनमें मनोज मुन्तशिर द्वारा लिखा और मनन भरद्वारज द्व्रार संगीतबद्ध गीत 'भारत' शानदार गीत है, इस गीत को अपनी आवाज़ दी  है   -हरिहरन, प्राजक्ता  शुक्र, हिमानी  कपूर, नटराज  शेरीचा ने। दो अन्य गीत 'नैना' और 'घर' कौसर मुनीर ने लिखे हैं जिनको अपने  संगीत से संवारा है अनुराग सैकिया ने। 'नैना' और 'घर'दोनों ही गानों को अपनी आवाज दी है वरुण जैन, रॉय, अनुराग  सैकिया ने। सभी गीत परिस्थितियों के हिसाब से कहानी को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक भी स्क्रीनप्ले  के साथ पूरी तरह  तालमेल रखता है। 


सत्य कथा पर आधारित देशभक्ति की फिल्म देखने वालों के लिए 'द डिप्लोमेट' फिल्म एक आदर्श फिल्म है, जिसमें एक्शन, थ्रिल , सस्पेंस और ड्रामा का तड़का है, और हलकी फुलकी कॉमेडी भी है। मनोरंजन  के हर तत्व से सराबोर यह फिल्म पूरी तरह से एक फॅमिली एंटरटेनर है , होली के मौके पर किसी ट्रीट से कम नहीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!