Updated: 02 Aug, 2024 01:29 PM
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर एस एस राजामौली असल जिंदगी में कैसे और क्या सोचते हैं, उन्हें कैसे फिल्म बनाने के शानदार और बेहतरीन आइडिया आते हैं।
फिल्मों के जादूगर : Modern Masters : SS Rajamouli
स्टारकास्ट : एस एस राजामौली , जूनियर एन. टी.आर, रामा राव , राम चरण , प्रभास, करण जौहर, राणा दुगबती और जेम्स कैमरॉन
डायरेक्टर : राघव खन्ना
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर एस एस राजामौली असल जिंदगी में कैसे और क्या सोचते हैं, उन्हें कैसे फिल्म बनाने के शानदार और बेहतरीन आइडिया आते हैं। अगर आप राजामौली की जिंदगी से जुड़े पहलुओं को करीब से जानना और देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर Modern Masters : SS Rajamouli देखना मिस न करें।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने SS Rajamouli पर डॉक्युमेंट्री रिलीज़ की है जिसका नाम 'मॉर्डन मास्टर्स: एसएस राजामौली' है। ये डॉक्यूमेंट्री 2 अगस्त से Netflix पर स्ट्रीम करेगी।
चुनिंदा फिल्ममेकर्स ही ऐसे होते हैं जिनकी 'लार्जर दैन लाइफ' फिल्मों से प्रभावित होकर कुछ फिल्मकार कमर्शियल फिल्मों से हटकर इन महान फिल्ममेकर्स पर डॉक्यूमेंट्री बनाने का साहस करते हैं। ऐसे ही एक महान फ़िल्मकार हैं एस. एस . राजामौली जिनकी फिल्में -छतरपति, आरआरआर , मगधीरा , बाहुबली को दर्शकों ने भरपूर स्नेह दिया और इन फिल्मों ने ब्लॉकबस्टर पर सफलता के जो झंडे गाड़े जो अपने आप में एक इतिहास है। इन फिल्मों ने न केवल सम्पूर्ण भारत में बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन किया और कमाई के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
एस. एस . राजामौली ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत तेलगु सिनेमा से की। फिल्में बनाने का इनका विज़न इतना भव्य है कि कोई सोच भी नहीं सकता। फिल्मों के प्रति इनका समर्पण देखते हुए ही नेटफ्लिक्स जैसे व्यापक और प्रसिद्ध ओटीटी नेटवर्क ने इस लीजेंड फिल्मकार पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है। 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' फिल्म निर्माता की रचनात्मक दुनिया को बेहद करीब से दिखाता है। इसमें उनके सिनेमा पर गहन शोध और फिल्म निर्माण के भव्य व गौरवशाली योगदान को दिखाता है।
इस लीजेंड फिल्मकार के जीवन, फिल्मों के प्रति इनके दृष्टिकोण तथा इनके साथ काम करने वाले कलाकारों कि इनके बारे में राय पर खुलासा करती डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'मॉडर्न मास्टर्स ' का निर्देशन राघव खन्ना ने किया है और अप्लॉज एंटरटेनमेंट की इस डॉक्यूमेंट्री को अनुपमा चोपड़ा ने प्रोडूस किया है।
इस डॉक्यूमेंट्री में दर्शकों को एस. एस राजामौली के काम करने के स्टाइल के साथ साथ जूनियर एन.टी. आर, रामा राव, राम चरण, प्रभास, राणा दुगबती, करण जौहर और जेम्स कैमरॉन जैसे दिग्गजों के इस महान फिल्मकार के बारे में विचार जानने का भी अवसर मिलेगा। कहानी कहने कि जो कला राजामौली जी में है वह कम ही देखने को मिलती है। 'मॉडर्न मास्टर्स ' सीरीज में एक स्थान पर राजमौली ने कहा भी है 'मैं ऐसी अविश्वश्नीय कहानी कहना चाहता हूं जिसपर बनी फिल्म में लोग पूरी तरह डूब जाएं।
आइए जानते हैं बातें इन कलाकारों की ज़ुबानी, जो कई अनसुनी कहानियां सुना रहे हैं। ।
करण जौहर : "इंडियन सिनेमा में अगर कोई सबसे बड़ा फिल्म मेकर है तो वो हैं एस. एस. राजामौली
जो लोग नहीं जानते उन्हें मालूम होना चाहिए कि राजामौली जी ने कभी किसी फिल्म ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षा दीक्षा नहीं ली , इसके बावजूद उन्होंने कॉमिक पुस्तकों के प्रति अपने प्रेम के माध्यम से ही कहानी कहने की कला में महारत हासिल की। हैदराबाद में पौराणिक कहानियों को गढ़ने से लेकर हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने तक की उनकी यात्रा को नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री मॉडर्न मास्टर्स: एस.एस. राजामौली में विस्तार से बताया जाएगा ।कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली मॉडर्न मास्टर्स: एस.एस. राजामौली सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री नहीं है, बल्कि सिनेमा पर राजामौली के गहरे प्रभाव का जश्न है। प्रशंसक और फिल्म प्रेमी दोनों ही इस दूरदर्शी निर्देशक के फिल्म बनाने के जूनून से लेकर अन्य कलाकारों कि इस महान फ़िल्मकार के बारे में विचार जान्ने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं ।