Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Mar, 2025 10:17 AM

एक दिन की राहत के बाद आज (6 मार्च) फिर सोने में तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 86,028 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि चांदी की कीमत में 0.32 फीसदी का उछाल आया है, ये 97,854 रुपए प्रति किग्रा पर है।
बिजनेस डेस्कः एक दिन की राहत के बाद आज (6 मार्च) फिर सोने में तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 86,028 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि चांदी की कीमत में 0.32 फीसदी का उछाल आया है, ये 97,854 रुपए प्रति किग्रा पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,929.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,926 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,931.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.23 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.13 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 33.19 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
राजधानी में कल सोना 300 रुपए चढ़ा
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 300 रुपए बढ़कर 89,300 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को सोने का भाव 89,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 20 फरवरी को सोना 89,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी जारी रही, लगातार तीसरे दिन भी बढ़त जारी रही, क्योंकि सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग और कमजोर डॉलर ने सोने को समर्थन दिया।'' गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी शुल्क के कार्यान्वयन और कनाडा और चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई से व्यापार युद्ध और वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बढ़ने की संभावना बढ़ गई है - ऐसी स्थिति में सुरक्षा के लिए सोने की मांग बढ़ गई है।
सोने में तेजी के 4 कारण
- ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई हैं।
- डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है।
- महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है ।
- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं।