10 लाख को बना दिया 67 लाख, इन म्यूचुअल फंड्स ने 5 साल में दिया जबरदस्त रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Dec, 2024 04:28 PM

10 lakhs turned into 67 lakhs these mutual funds gave tremendous

एसआईपी (Systematic Investment Plan) को म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है लेकिन एकमुश्त निवेश के जरिए भी आप म्यूचुअल फंड्स से शानदार रिटर्न पा सकते हैं। AMFI (Association of Mutual Funds in India) के आंकड़ों के अनुसार, कई...

बिजनेस डेस्कः एसआईपी (Systematic Investment Plan) को म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है लेकिन एकमुश्त निवेश के जरिए भी आप म्यूचुअल फंड्स से शानदार रिटर्न पा सकते हैं। AMFI (Association of Mutual Funds in India) के आंकड़ों के अनुसार, कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने अपने निवेशकों के पैसों को कुछ ही सालों में कई गुना बढ़ाया है।

यहां हम 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्होंने पिछले 5 सालों में निवेशकों के एकमुश्त निवेश को सीधे 4 गुना बढ़ा दिया है। इनमें से एक फंड ऐसा भी है, जिसने 5 साल में एकमुश्त निवेश को 6.7 गुना बढ़ा दिया है। यह म्यूचुअल फंड्स उन निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, जो उच्च रिटर्न की उम्मीद रखते हैं।

Edelweiss Small Cap Fund

एडलवाइस स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 32.05 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 4.19 गुना बढ़ चुके हैं। यदि इस स्कीम में 5 साल में पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 41.9 लाख रुपए हो जाता।

Canara Robeco Small Cap Fund

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 36.07 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 4.35 गुना बढ़ चुके हैं। यदि इस स्कीम में 5 साल में पहले 10 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 43.5 लाख रुपए हो जाता।

Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 37.03 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 4.66 गुना बढ़ चुके हैं। यदि इस स्कीम में 5 साल में पहले 10 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 46.6 लाख रुपए हो जाता।

Bank of India Small Cap Fund

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 39.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 4.9 गुना बढ़ चुके हैं। यदि इस स्कीम में 5 साल में पहले 10 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 49 लाख रुपए हो जाता।

Quant Small Cap Fund

क्वांट स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 48.01 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 6.7 गुना बढ़ चुके हैं। यदि इस स्कीम में 5 साल में पहले 10 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 67 लाख रुपए हो जाता।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!