एक ही दिन में 22,544% रिटर्न, ट्रंप जीत से Musk को हुआ फायदा, जानें Ambani-Adani का हाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Nov, 2024 11:18 AM

22 544 return in a single day musk benefited from trump s victory

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं।  दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (elon musk) ने जोरशोर से ट्रंप का प्रचार किया था। साथ ही उन्होंने ट्रंप खेमे को 119 मिलियन डॉलर का चंदा दिया था। बुधवार को जब अमेरिका के...

बिजनेस डेस्कः डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं।  दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (elon musk) ने जोरशोर से ट्रंप का प्रचार किया था। साथ ही उन्होंने ट्रंप खेमे को 119 मिलियन डॉलर का चंदा दिया था। बुधवार को जब अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों का रिजल्ट आया, तब मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 14.75% की तेजी आई। इस उछाल के चलते मस्क की नेटवर्थ में 26.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ यानी मस्क ने एक ही दिन में अपने निवेश पर 22544% रिटर्न पा लिया। 

PunjabKesari

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, मस्क की नेटवर्थ अब 290 अरब डॉलर हो गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में $61.3 अरब का इजाफा हुआ है। मस्क के पास टेस्ला के 411 मिलियन शेयर हैं। कंपनी का शेयर बुधवार को 14.75% तेजी के साथ 288.53 डॉलर पर बंद हुआ। इसके साथ ही यह शेयर दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। टेस्ला 926.19 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की 10वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। मस्क ने जिस तरह से ट्रंप की रैलियों में प्रचार किया, उससे माना जा रहा है कि उन्हें सरकार में भी जगह दी जा सकती है। उन्हें फाइनेंस मिनिस्टर बनाए जाने की अटकलें भी हैं। एक रैली में उन्होंने कहा था कि वह अमेरिका के बजट में दो ट्रिलियन डॉलर बचा सकते हैं।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की नेटवर्थ में भी बुधवार को 7.14 अरब डॉलर की तेजी आई। वह 228 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (202 अरब डॉलर) तीसरे, लैरी एलिसन (193 अरब डॉलर) चौथे और बर्नार्ड अरनॉल्ट (173 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (159 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (158 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (149 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (148 अरब डॉलर) नौवें और स्टीव बालमर (146 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।

PunjabKesari

अंबानी-अडानी की हाल

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भी बुधवार को तेजी रही। रिलायंस के चेयरमैन की नेटवर्थ में 1.30 अरब डॉलर की तेजी आई और वह फिर से 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए। अडानी ग्रुप के चेयरमैन की नेटवर्थ में 3.62 अरब डॉलर की उछाल आई और यह 97.2 अरब डॉलर पहुंच गई। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अंबानी 17वें और अडानी 18वें नंबर पर हैं। दोनों की नेटवर्थ में अब तीन अरब डॉलर से भी कम फासला रह गया है। इस साल अंबानी की नेटवर्थ में 4.01 अरब डॉलर की तेजी आई है जबकि अडानी ने 12.9 अरब डॉलर कमाए हैं। एशियाई अमीरों की लिस्ट में अंबानी पहले और अडानी दूसरे नंबर पर हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!