Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jan, 2025 05:08 PM
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में शानदार प्रदर्शन रहा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 191% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर बढ़कर ₹18,581.65 तक पहुंच गए। विशेषज्ञों...
बिजनेस डेस्कः डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में शानदार प्रदर्शन रहा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 191% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर बढ़कर ₹18,581.65 तक पहुंच गए। विशेषज्ञों का मानना है कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आने वाले समय में ₹22,000 के पार जा सकते हैं। कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर ₹19,149.80 और न्यूनतम स्तर ₹5,785 दर्ज किया गया है।
नोमुरा ने कंपनी के शेयरों को दी है बाय रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर खरीदने की सलाह दी है। नोमुरा ने कंपनी के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) सेगमेंट में डिक्सन टेक्नोलॉजीज, नोमुरा का टॉप पिक बना हुआ है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 22,256 रुपए के लेवल तक जा सकते हैं यानी कंपनी के शेयरों में 24 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने इससे पहले कंपनी के शेयरों के लिए 18,654 रुपये का प्राइस टारगेट दिया था। नोमुरा का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में डिक्सन टेक्नोलॉजीज की रेवेन्यू ग्रोथ 61 फीसदी रह सकती है।
5 साल में 2200% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के शेयर पिछले 5 साल में 2220 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2020 को 790.14 रुपए पर थे। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2025 को 18,581.65 रुपए पर जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 385 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 191 फीसदी उछल गए हैं। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 3 जनवरी 2024 को 6349.30 रुपए पर थे। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2025 को 18581.65 रुपए पर पहुंच गए हैं।