Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Nov, 2024 03:15 PM
![2500 return in five years investors interest in this stock](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_15_14_148998705market-ll.jpg)
शेयर बाजार में हर निवेशक ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहता है जो उसे शानदार रिटर्न दे सकें। ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने 3 रुपए से बढ़कर 104 रुपए तक का सफर तय किया है। यह शेयर है राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड का जिसने बीते पांच वर्षों में अपने निवेशकों...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में हर निवेशक ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहता है जो उसे शानदार रिटर्न दे सकें। ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने 3 रुपए से बढ़कर 104 रुपए तक का सफर तय किया है। यह शेयर है राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड का जिसने बीते पांच वर्षों में अपने निवेशकों को 2500% से अधिक का रिटर्न दिया है। बीते एक वर्ष में इस शेयर ने 120% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जिससे इसे खरीदने वालों की होड़ लगी है। आज इसके शेयर में अपर सर्किट लगा है।
क्यों है यह शेयर चर्चा में
हाल के दिनों में बाजार में गिरावट के बावजूद राधिका ज्वेलटेक में निवेशकों की रुचि बनी हुई है। हालांकि, 3 अक्टूबर से इस शेयर में थोड़ी गिरावट देखी गई थी और यह 99.55 रुपए तक पहुंच गया था। लेकिन, आज इसमें ऊपरी सर्किट लग गया है, जिससे इसका भाव तेजी से बढ़ रहा है। इस शेयर का अब तक का सर्वाधिक उच्चतम स्तर 157 रुपए है।
कंपनी के फंडामेंटल्स
राधिका ज्वेलटेक का मार्केट कैप 1231 करोड़ रुपए है और इसका स्टॉक पीई 24.2 है। कंपनी का आरओसीई (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड) 24.6% और आरओई (रिटर्न ऑन इक्विटी) 20.6% है। इस शेयर की बुक वैल्यू 24.5 रुपये है, जबकि इसकी फेस वैल्यू 2 रुपए है।
कंपनी का व्यवसाय
राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड गुजरात की एक ज्वेलरी कंपनी है, जो सोने और हीरे से बने आभूषणों का निर्माण और बिक्री करती है। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी और 22 जुलाई 2016 को यह पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई थी।