Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Oct, 2023 10:23 AM
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड 31 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने के बाद दूसरी छमाही में 28 कंपनियां 38,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लाने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर आईपीओ से 44,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 41 कंपनियों को शेयर...
मुंबईः चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड 31 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने के बाद दूसरी छमाही में 28 कंपनियां 38,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लाने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर आईपीओ से 44,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 41 कंपनियों को शेयर बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार है।
प्राइमडाटाबेस की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ के माध्यम से जुटाया गया धन चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत घटकर 26,300 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, इस दौरान आए कुल आईपीओ की संख्या पिछले साल के 14 के मुकाबले दोगुने से ज्यादा (31) थे। प्राइमडाटाबेस के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया के अनुसार आगामी 69 आईपीओ में से तीन नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकी कंपनियां हैं, जो संयुक्त रूप से 12,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही हैं। इनमें 8,300 करोड़ रुपए का ओयो का आईपीओ प्रमुख है।