mahakumb

4 IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन, ग्रे मार्केट में मचा रहे धमाल, पढ़ें इन आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jan, 2025 12:50 PM

4 ipos are open for subscription creating a stir in the grey market

अगर आप आईपीओ (Initial Public Offerings) में निवेश करने के इच्छुक हैं, तो इस हफ्ते आपके लिए शानदार अवसर हैं। फिलहाल 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, जिनमें अच्छा-खासा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखने को मिल रहा है। इनमें से एक मेनबोर्ड आईपीओ...

बिजनेस डेस्कः अगर आप आईपीओ (Initial Public Offerings) में निवेश करने के इच्छुक हैं, तो इस हफ्ते आपके लिए शानदार अवसर हैं। फिलहाल 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, जिनमें अच्छा-खासा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखने को मिल रहा है। इनमें से एक मेनबोर्ड आईपीओ Stallion India का है, जबकि तीन एसएमई आईपीओ हैं - Landmark Immigration, Rikhav Securities और Kabra Jewels। आइए, इन आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।

Rikhav Securities IPO

यह 88.32 करोड़ रुपए का एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 17 जनवरी को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 20 जनवरी और लिस्टिंग 22 जनवरी को हो सकती है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 86 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 70 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर 81.40 फीसदी के प्रीमियम के साथ 156 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। यह आईपीओ अब तक 8.47 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Kabra Jewels IPO

यह 40 करोड़ रुपए का एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ 15 जनवरी को खुला था और 17 जनवरी को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 20 जनवरी को और लिस्टिंग 22 जनवरी को हो सकती है। इस आईपीओ में एक लॉट 1000 शेयरों का है। यह आईपीओ अब तक 12.52 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 128 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 90 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह इस शेयर की लिस्टिंग 70.31 फीसदी के प्रीमियम के साथ 218 रुपए पर हो सकती है।

Stallion India IPO

यह 199.45 करोड़ रुपए का एक मेनबोर्ड आईपीओ है। यह आईपीओ 16 जनवरी यानी आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन है और 20 जनवरी को बंद होगा। 21 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 23 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर की लिस्टिंग होगी। इस आईपीओ में एक लॉट 165 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 90 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 48 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह यह शेयर 53.33 फीसदी के प्रीमियम के साथ 138 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

Landmark Immigration IPO

यह 40.32 करोड़ रुपए का एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ आज 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 20 जनवरी को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 21 जनवरी को होगा और 23 जनवरी को शेयर की लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ में एक लॉट 1600 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 72 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 15 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर 20.83 फीसदी के प्रीमियम के साथ 87 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!