mahakumb

IPO Open From Today: आज से खुले 6 बड़े IPO, बोली लगाने से पहले जान लें जरूरी डिटेल्स

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Dec, 2024 10:45 AM

6 big ipos are opening today know the important details before bidding

साल के आखिरी महीने में भी आईपीओ मार्केट गुलजार बना हुआ है। आज 19 दिसंबर को एक साथ 6 कंपनियों का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPOs) बोली के लिए खुल रहा है। इनमें से 5 मेनबोर्ड और 1 एसएमई आईपीओ है। अगर आप भी दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आइए जान लेते हैं प्राइस...

बिजनेस डेस्कः साल के आखिरी महीने में भी आईपीओ मार्केट गुलजार बना हुआ है। आज 19 दिसंबर को एक साथ 6 कंपनियों का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPOs) बोली के लिए खुल रहा है। इनमें से 5 मेनबोर्ड और 1 एसएमई आईपीओ है। अगर आप भी दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आइए जान लेते हैं प्राइस बैंड, जीएमपी समेत अन्य डिटेल....

1. ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड (Transrail Lighting IPO) ने 839 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए 410-432 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया। कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुला है। ट्रांसरेल लाइटिंग भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है। कंपनी आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही इसमें प्रमोटर्स अजन्मा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाई जाएगी। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, अजन्मा होल्डिंग्स के पास मुंबई स्थित कंपनी में 83.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ट्रांसरेल लाइटिंग भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है। यह मुख्य रूप से बिजली पारेषण और वितरण कारोबार क्षेत्र में कार्यरत है। 

GMP- इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 145 रुपए है। यह 34% तक मुनाफे का संकेत दे रहा है।

2. सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Sanathan Textiles IPO) का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में सोमवार, 23 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 305 से 321 रुपये तय किया गया है। कंपनी टेक्सटाइल यार्न, पॉलिएस्टर यार्न, कॉटन यार्न और यार्न फॉर टेक्निकल टेक्सटाइल के कारोबार से जुड़ी है। आईपीओ 400 करोड़ रुपए तक के फ्रेश इश्यू और 150 करोड़ रुपए तक के ऑफर फॉर सेल का मिक्स है। इसके फ्रेश इश्यूएंस से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान या पूर्व-भुगतान के लिए 160 करोड़ रुपए की सीमा तक किया जाएगा। इसका जीएमपी 40 रुपए प्रीमियम पर है। यह 12% से अधिक के मुनाफे का संकेत है।

3. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors) 

  • आईपीओ खुलने की तारीख: 19 दिसंबर से 23 दिसंबर
  • प्राइस बैंड: ₹269-283 प्रति शेयर
  • आईपीओ साइज: ₹840 करोड़ 

यह आईपीओ भी पूरी तरह OFS पर आधारित है, जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक अपने 2.96 करोड़ शेयर बेचेंगे। इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुआई वाली यह यह इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी एंकर बुक के जरिए ₹251.48 करोड़ जुटा चुकी है। 

4. ममता मशीनरी लिमिटेड (Mamata Machinery IPO) का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा। ऑफर का प्राइस बैंड 230 से ​​243 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 23 दिसंबर को बंद होगा। गुजरात स्थित कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से प्रवर्तकों द्वारा 73.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसकी कीमत मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 179.38 करोड़ रुपए है। ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में महेंद्र पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी शामिल हैं। चूंकि यह एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी, और पूरा कोष निर्गम बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा। इसका जीएमपी 200 रुपए प्रीमियम पर है। यह 82% तक मुनाफे का संकेत है।

5. कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems IPO) का आईपीओ आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 665-701 रुपए प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ 175 करोड़ रुपए के नए शेयर और 325.33 करोड़ रुपए के 46.41 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस तरह निर्गम का आकार 500.33 करोड़ रुपए बैठता है। कंपनी नए निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल कॉनकॉर्ड एनवायरो एफजेडई (सीईएफ) में जल उपचार प्रणालियों के लिए एक नई ‘असेंबली’ इकाई स्थापित करने के साथ-साथ इसकी कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए करेगी। इसका जीएमपी 70 रुपए प्रीमियम पर है। यह करीबन 10% प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत है।

6. न्यूमलयालम स्टील (Newmalayalam Steel) एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की योजना के साथ शेयरों की कीमत ₹85-90 है। न्यूमलयालम स्टील का एसएमई आईपीओ आज सदस्यता के लिए खुल रहा और 23 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी का लक्ष्य एसएमई आईपीओ के माध्यम से 42 करोड़ रुपये जुटाना और एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयरों को सूचीबद्ध करना है। इसका जीएमपी 30 रुपए प्रीमियम पर है यानी कि लिस्टिंग पर करीबन 34% तक का मुनाफा हो सकता है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!