Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Jun, 2024 06:16 PM
इस साल जनवरी-मार्च के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बेचे गए कुल 10,060 फ्लैट में लगभग 60 प्रतिशत की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक थी। आवासीय ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर ने यह जानकारी दी। इस साल जनवरी-मार्च में दिल्ली-एनसीआर में 10,060 इकाइयों की बिक्री हुई,...
नई दिल्लीः इस साल जनवरी-मार्च के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बेचे गए कुल 10,060 फ्लैट में लगभग 60 प्रतिशत की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक थी। आवासीय ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर ने यह जानकारी दी। इस साल जनवरी-मार्च में दिल्ली-एनसीआर में 10,060 इकाइयों की बिक्री हुई, जिनमें 59 प्रतिशत की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक थी। इसके अलावा 19 प्रतिशत इकाइयों की कीमत 75 लाख रुपए से एक करोड़ रुपए के बीच थी। आठ प्रतिशत इकाइयों की कीमत 45-75 लाख रुपए के बीच, 11 प्रतिशत इकाइयों की कीमत 25-45 लाख रुपए के बीच और तीन प्रतिशत इकाइयों की कीमत 25 लाख रुपए से कम थी।
प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और हाउसिंग डॉट कॉम के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विकास वधावन ने कहा कि जनवरी-मार्च, 2024 में प्रीमियम संपत्तियों की मांग बढ़ी। उन्होंने कहा कि भूमि और निर्माण की बढ़ती लागत के कारण प्रमुख शहरों में एक करोड़ रुपए की कीमत तेजी से आम होती जा रही है। घर खरीदने वाले आधुनिक सुविधाओं के साथ बड़ा आवास चाहते हैं।
देश के आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च के दौरान बेचे गए कुल फ्लैट में लगभग 37 प्रतिशत की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक थी। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे शामिल हैं।