Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Mar, 2025 05:41 PM

केंद्र सरकार जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि आयुष्मान भारत...
बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 68 लाख से अधिक कैंसर मरीजों का इलाज किया गया है, जिस पर 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है।
ग्रामीण क्षेत्रों को सबसे अधिक लाभ
जेपी नड्डा ने संसद में बताया कि इन उपचारों में से 76% लाभ ग्रामीण इलाकों के मरीजों को मिला है। इसके अलावा, कैंसर के खिलाफ लक्षित उपचार के लिए 4.5 लाख से अधिक मरीजों का इलाज 985 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया।
किन प्रकार के कैंसर का इलाज?
PMJAY योजना के तहत स्तन कैंसर, मौखिक कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है। इस योजना में 200 से अधिक पैकेज उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:
- मेडिकल ऑन्कोलॉजी
- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी
- रेडिएशन ऑन्कोलॉजी
- पैलिएटिव थेरेपी
कैंसर की दवाएं 50-80% सस्ती
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जन औषधि केंद्रों और 217 अमृत फार्मेसी की मदद से ब्रांडेड और महंगी दवाओं की तुलना में 50-80% सस्ती जेनेरिक दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके तहत कैंसर की 289 दवाएं बाजार दर से आधी कीमत पर दी जा रही हैं।
नए डे केयर सेंटर और कैंसर संस्थान होंगे स्थापित
सरकार ने 2025-26 के बजट में घोषणा की थी कि 200 नए डे केयर कैंसर सेंटर जिला अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, 19 राज्य कैंसर संस्थान और 20 तृतीयक कैंसर केंद्र भी देशभर में स्थापित किए जाएंगे, जिससे एडवांस कैंसर ट्रीटमेंट तक लोगों की पहुंच बढ़ सके।
सरकार की इस पहल से लाखों गरीब मरीजों को बेहतर इलाज और सस्ती दवाएं मिल रही हैं, जिससे देश में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई और मजबूत हो रही है।